शनिवार, जुलाई 27, 2024

प्रेक्षक प्रियतु मण्डल और सी.के.जमातिया ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)| भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा जिले के चारो विधानसभा के लिये प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी प्रेक्षक कोरबा पहुंच गये हैं। इसी कड़ी में आज कोरबा और रामपुर विधानसभा के प्रेक्षक आई.ए.एस. प्रियतु मंडल और पाली-तानाखार तथा कटघोरा विधानसभा के प्रेक्षक आई.ए.एस. सी.के.जमातिया ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।

प्रेक्षक जमातिया ने पाली-तानाखार विधानसभा अन्तर्गत ग्राम हरनमुड़ी के मतदान केन्द्र क्रमांक 299 एवं 300, ग्राम ईरफ के मतदान केंद्र क्रमांक 190 व 191, गोपालपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 194, ग्राम चैतमा के मतदान क्रमांक 209 एवं 210, विधानसभा कटघोरा अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 33 मोहलाईन भाठा, मतदान केंद्र क्रमांक 31 एवं 32 कसनिया, मतदान केंद्र क्रमांक 30 जुराली, मतदान केंद्र क्रमांक 36 एवं 40 कटघोरा, मतदान केंद्र क्रमांक 49, 53,55 एवं 56 ग्राम जेंजरा, मतदान केंद्र क्रमांक 196 रजकम्मा सहित दीपका, गेवरा, कुसमुंडा, कटघोरा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया।

उन्होंने पाली-तानाखार विधानसभा अन्तर्गत ग्राम ईरफ में मतदाताओं के घर में मतदाता कार्ड और मतदान करने के संबंध में भी जानकारी ली। प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की जानकारी हेतु किए गये दीवाल लेखन, दिव्यांग मतदाताओं हेतु बनाये गये रैम्प तथा मतदान केन्द्रों में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।

इसी तरह कोरबा और रामपुर विधानसभा के प्रेक्षक प्रियतु मण्डल ने शासकीय प्राथमिक शाला डूमरमुड़ा, बरेड़ीमुड़ा, चोरभट्टी, गोपालपुर, रामपुर, झगरहा, बालको, रूमगरा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में आवश्यकतानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, बूथ लेबल अधिकारी उपस्थित थे।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

आदिवासी अधिकारों के लिए गुणपुर में विशाल सभा: शहीद दिवस और विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन

गुणपुर (अदिनिवासी)। गुणपुर ब्लॉक के चालकम्भा गांव में 25 जुलाई 2024 को शाम 7 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित...

More Articles Like This