गुरूवार, सितम्बर 12, 2024

कोविड वैक्सीनेशन: पूरी क्षमता, इच्छाशक्ति व टीम वर्क के साथ वैक्सीनेशन कार्य कराते हुए टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें -आयुक्त

Must Read

शुक्रवार 12 अगस्त को चलेगा वैक्सीनेशन का महाअभियान, कोरबा निगम क्षेत्र में बनाए गए 98 सेंटर, बूस्टर डोज सहित सभी पात्र व्यक्तियों को लगेंगी वैक्सीन

कोरबा (आदिनिवासी)। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने कोविड वैक्सीनेशन कार्य में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरी क्षमता, प्रबल इच्छाशक्ति व टीम वर्क के साथ वैक्सीनेशन का कार्य सम्पन्न कराते हुए निर्धारित किए गए टीकाकरण लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, रोज नए संक्रमित सामने आ रहे है, वैक्सीनेशन ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय है, अतः पूर्ण ईमानदारी, परिश्रम व निष्ठा का परिचय देते हुए वैक्सीनेशन कार्य कराएं, लोगों को प्रेरित करें, उन्हें वैक्सीनेशन केन्द्रों तक लाकर कोविड टीका लगवाएं।

कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में शुक्रवार 12 अगस्त को पुनः कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान संचालित किया जाएगा। कोरबा निगम क्षेत्र में इस हेतु 98 वैक्सीनेशन सेेंटर बनाए गए हैं, जहॉं पर बूस्टर डोज लगाए जाने के साथ ही सभी पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। आज इस संबंध में टी.पी.नगर प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम के समीप स्थित राजीव गांधी आडिटोरियम में वैक्सीनेशन कार्य में संलग्न विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित की गई।

आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने इन सभी अधिकारी कर्मचारियों को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के दिन उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यो पर विस्तार से मार्गदर्शन देते हुए वैक्सीनेशन लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान हेतु वार्डवार टीमें गठित की गई है, टीम के सभी सदस्य आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य में संलग्न अधिकारी कर्मचारी क्षमतावान है, केवल उन्हें पूरी क्षमता व इच्छाशक्ति के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। उन्होने कहा कि टीम का प्रत्येक कर्मचारी व कार्यकर्ता डोर-टू-डोर पहुंचकर लोगों से भेंट करें, प्रथम, द्वितीय या बूस्टर डोज हेतु उन्हंें चिन्हाकित करें, उन्हें प्रेरणा दें, वैक्सीनेशन सेंटर तक लाएं तथा उनका टीकाकरण कराएं।

कोरोना से बचने वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय

इस मौके पर मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.बी.बोडे ने कहा कि प्रतिदिन लगभग 24 से लेकर 50 तक मरीज अभी भी प्रतिदिन सामने आ रहे हैं, कोरोना की संख्या बढ़ रही है, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है। उन्होने कहा कि कोरबा शहरी क्षेत्र में बूस्टर डोज लगवाने वालों का प्रतिशत अभी बहुत कम है, इस दिशा में तेजी से कार्य करना होगा। कोरबा नगर निगम के सभी 08 जोन में इस हेतु विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, हमें वैक्सीनेशन की गति बढ़ानी होगी, इस हेतु परिश्रम करना होगा।

आयुक्त ने आमजन से की अपील

आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने कार्यशाला के माध्यम से आमानागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, प्रतिदिन संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है, सभी को वैक्सीन की तीनों खुराक अनिवार्य रूप से लेनी है। उन्होने कहा कि शासन के मार्गदर्शन में जिला व निगम प्रशासन सम्पूर्ण वैक्सीनेशन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। इस हेतु वार्ड एवं बस्तियों मंे वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर टीकाकरण के अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि पुनः शुक्रवार 12 अगस्त को वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाकर आपके वार्ड एवं बस्ती में पहुंचकर वैक्सीन लगाई जाएगी, अतः वे इन वैक्सीनेशन सेंटरों तक आएं, पात्रता अनुसार बूस्टर डोज के साथ ही वैक्सीन की अन्य डोज लगवाएं तथा कोरोना संक्रमण से अपने आपको सुरक्षित बनाएं।

सम्पन्न कार्यशाला के दौरान अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, उपायुक्त पवन वर्मा, जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, अखिलेश शुक्ला, एन.के.नाथ, विनोद शांडिल्य, तपन तिवारी, हेल्थ सिटी प्रोग्राम मेनेजर अशोक सिंह, निगम के सभी 08 जोन के प्रभारी अधिकारी , वार्डो के प्रभारी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मितानिन आदि उपस्थित थी।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

एसईसीएल कुसमुंडा मुख्यालय पर भूविस्थापितों का जोरदार प्रदर्शन: रोजगार की मांग को लेकर 5 घंटे की तालाबंदी!

कोरबा (आदिनिवासी)। एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के भूविस्थापितों ने छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में लंबित रोजगार प्रकरणों के निराकरण और...

More Articles Like This