कोरबा (आदिनिवासी)। रामपुर विधानसभा क्षेत्र, 26 मई 2024 (रविवार) को ग्राम पंचायत दोंदरो के ग्रामवासियों ने रामपुर विधायक के निवास पर पहुंचकर मुलाकात की और मूलभूत सुविधाओं की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा। ग्रामवासियों ने विधायक फूल सिंह राठिया को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया।
विधायक जी ने ग्रामवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ग्रामवासियों ने जिला अध्यक्ष श्रीमती जे.बी. कारपे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान कई ग्रामवासी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से पार्वती नेताम, शंकर कुमार, गोविंद, सतीश, तनु, सरजू, संतोषी, शांति, अनीता, नंदिनी, नानी बाई, प्रेमलता, ज्योति, उमा, सूरज, पुष्पलता, शांति, संतोषी, निशा, नंदिनी, सुमित्रा, प्रीति, फिलासिता, महिमा, हेमलाल, जीतू, अंबिला, अंजना, प्रतिभा, सोनू कुमार, अंजलिना, सरस्वती, दुलेश्वरी, लाला प्रसाद, आशा, मैहतरीन, नेहा, लक्ष्मी, राधा, सुनीता, सुरेंद्र, पुष्पेंद्र, सहोदरा, महादेवा, भुवनेश्वर, कंचन, संगीता, गणेश, राधिका, अंबिका, यशोदा, फूल बाई, शांति, रमेश, अमन, सुनील, शशि किरण, विमला, महेंद्र, गुलशन, प्रियंका, आस्था, नंदिनी, फिरतीन, अरुण, सत्यम, रमाबाई, सुखमणि, गिरजा, तिहारो बाई, महेश राम, दिलेश्वरी, कमलेश्वरी, दुर्गा, संजय, उत्तर, दिलहरण, पतिराम, नीलम, कमलेश, भूमिका, अंजलि, समारू, नेहा, लाला प्रसाद, सोनू कुंवर, और सूरज शामिल थे।
इस मुलाकात का उद्देश्य ग्राम पंचायत दोंदरो के ग्रामीणों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाना और उनके शीघ्र समाधान की दिशा में कदम उठाना था। ग्रामवासियों ने विधायक से जल्द से जल्द अपने वादे पूरे करने का आग्रह किया ताकि उन्हें राहत मिल सके।