शनिवार, जुलाई 27, 2024

खम्हार दाई सेवा व्रत पर्व सामूहिक रूप से मनाएगा आदिवासी शक्तिपीठ

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। मंगलवार, 5 सितंबर को प्रातः 10 बजे से छत्तीसगढ़ की पारम्परिक पर्व खम्हार दाई सेवा व्रत (खम्हार छठ) को आदिवासी शक्ति पीठ बुधवारी बाजार कोरबा में सामूहिक रूप से मनाया जाएगा। जो कि आदिवासी पारम्परिक ब्यवस्था के अनुसार मुठवा गायता बैगा पुजारियों द्वारा सम्पन्न किया जाएगा।
विदित हो कि पिछले 10 वर्षों से मांझी समाज एवं सर्व आदिवासी समाज के मातृशक्तियों द्वारा प्रकृति पर्व को विधि पूर्वक मनाया जाता रहा है। जिसमें बिना हल के पांच तरह के भाजी, महुआ के पत्ते, भैंस का दूध, दही, घी का भोग प्रसाद व्रती माताओं द्वारा अपने संतान के सुख, शांति समृद्धि और जीवन की सुरक्षा के लिए किया जाता है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से भी भारी संख्या में मातृशक्तियों की उपस्थिति होने से कार्यक्रम में भारी भीड़ होती है। सेवा पूजा के लिए ताल सगुरी का निर्माण किया जा रहा है। कार्यकम का समापन पारम्परिक सुवा नृत्य से किया जाएगा।

कार्यक्रम के आयोजक जंगो रायतार मातृशक्ति संघ के सदस्य तिरूमाय मित्रा सुमन नेताम, कृष्णा राजेश, रमा राज, बिमला कंवर, माधुरी ध्रुव, दीपिया ध्रुव, मोना ध्रुव, विनीता पोर्ते, कुसुम मरकाम, सम्मत श्रोते, रेवती पैकरा, पुर्णिमा पैकरा, मनीता, रेखा मरावी, रुक्मणी ठाकुर ने सभी माताओं बहनों बेटियों से अयोजन में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने अपील किया है।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

आदिवासी अधिकारों के लिए गुणपुर में विशाल सभा: शहीद दिवस और विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन

गुणपुर (अदिनिवासी)। गुणपुर ब्लॉक के चालकम्भा गांव में 25 जुलाई 2024 को शाम 7 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित...

More Articles Like This