कोरबा (आदिनिवासी)। किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा की भू विस्थापितों के सत्यापन, वंशवृक्ष, फौती ,मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य कार्यों के लिए भू विस्थापितों को गत कई महीनों से घुमाया जा रहा है। एक ओर तो जिला कलेक्टर भू विस्थापितों की समस्या का समाधान के लिए बयान जारी करते रहते हैं। वहीं दूसरी और जिले के तहसील कार्यालय दीपका में भू विस्थापितों को छोटे छोटे कार्यों के लिए घुमाया जा रहा है।
किसान सभा के जिला सचिव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा बताया कि जब तक भू विस्थापितों के फाइल का कार्य पूरा नहीं होगा, तब तक दीपका तहसील कार्यालय का गेट बंद करके किसान सभा के पदाधिकारी यहीं आंदोलन पर बैठेंगे।