बालवाड़ी प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से बच्चों को कक्षा एक के लिए तैयार किया जाएगा ये बच्चे पूर्व पठन, पूर्व लेखन कौशल से दक्ष होंगे.
कोरबा/रामपुर (आदिनिवासी)। विकास खंड करतला के रामपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राथमिक स्तर के शिक्षको को प्री पूर्व तैयारी के तहत ब्लॉक के 89 केंद्रों के शिक्षको को ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय ऑफलाइन 16 से 18 अगस्त व ऑनलाइन 19 से 20 अगस्त 2022 को बालवाड़ी विषयक प्रशिक्षण हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर (करतला)में सम्पन्न हुआ।
बालवाड़ी प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से बच्चों को कक्षा एक के लिए तैयार किया जाएगा ये बच्चे पूर्व पठन,पूर्व लेखन कौशल से दक्ष होंगे। मास्टर ट्रेनर लतीफ खान अंसारी संकुल शैक्षिक समन्वयक रामपुर, ममता पांडेय स.शिक्षक पटेलपारा तरदा, रूपा बारिया, नीमा महंत पर्यवेक्षक महिला बाल विकास करतला द्वारा प्रशिक्षण विषयान्तर्गत तीन लक्ष्य जिसमे बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य एवं उत्साह को बनाये रखना, प्रभावशाली संप्रेषक बनाना, सीखने में उत्साह और परिवेश का उपयोग करना।
पांच आयाम शारिरिक विकास, भाषाई विकास, व्यक्तिगत सामाजिक संवेगात्मक विकास, संज्ञानात्मक विकास, छ:कौशल तार्किक सोच, रचनात्मक सोच, सहयोगात्मक सोच, संचार संवेदनशीलता एवं आत्मविश्वास की जानकारी दी।इसके साथ ही विभिन्न विन्दुओं पर शिक्षकों को गीतों व खेल विधि के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।
संदीप पांडेय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी करतला के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। विकासखंड स्त्रोत समन्वयक अजय तिवारी, प्राचार्य मूरित लाल सारथी हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर, किरण लता शर्मा व्याख्याता डाइट कोरबा, राजकपूर कुर्रे प्रधान पाठक, स्टेट रिसोर्स ग्रुप नेहा सिंह का विशेष सहयोग रहा।