गुरूवार, मार्च 27, 2025

आर्यन कोल बेनिफिकेशन (ACB) कंपनी पर पड़ा छापा: मचा हड़कंप

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के दीपका में संचालित आर्यन कॉल बेनिफिकेशन (एसीबी) कंपनी के ठिकानों पर आज दोपहर बाद छापा की बड़ी कार्रवाई हुई है। एसीबी के चाकाबुड़ा, दीपका थाना के पीछे, रतिजा तथा एक अन्य कोयला ठिकानों पर दबिश दी गई।

खनिज विभाग, पर्यावरण संरक्षण विभाग तथा प्रशासन द्वारा मारे गए छापे के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। छापा के संबंध में अभी कोई प्रारंभिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है लेकिन कोयला स्टाक आदि का बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।

एक साथ चारों ठिकानों पर पड़ी दबिश से एसीबी में हड़कंप मच गया है। कोल वाशरी के पास भारी बल तैनात किया गया है ।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

विकास की धूल में खोई एक सड़क: कब बनेगा बेला-परसाखोला मार्ग?

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ऐसी सड़क है, जो ग्रामीणों के लिए हर दिन एक नई...

More Articles Like This