बुधवार, जुलाई 2, 2025

आर्यन कोल बेनिफिकेशन (ACB) कंपनी पर पड़ा छापा: मचा हड़कंप

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के दीपका में संचालित आर्यन कॉल बेनिफिकेशन (एसीबी) कंपनी के ठिकानों पर आज दोपहर बाद छापा की बड़ी कार्रवाई हुई है। एसीबी के चाकाबुड़ा, दीपका थाना के पीछे, रतिजा तथा एक अन्य कोयला ठिकानों पर दबिश दी गई।

खनिज विभाग, पर्यावरण संरक्षण विभाग तथा प्रशासन द्वारा मारे गए छापे के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। छापा के संबंध में अभी कोई प्रारंभिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है लेकिन कोयला स्टाक आदि का बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।

एक साथ चारों ठिकानों पर पड़ी दबिश से एसीबी में हड़कंप मच गया है। कोल वाशरी के पास भारी बल तैनात किया गया है ।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

कवर्धा: मसीही समाज पर हमलों के खिलाफ मूल निवासी संघ का हल्ला बोल, रैली निकाल कर की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

कवर्धा, छत्तीसगढ़ (आदिनिवासी)। प्रदेश भर में मसीही समाज के विरुद्ध हो रही हिंसा और अन्याय की घटनाओं के विरोध...

More Articles Like This