गुरूवार, अक्टूबर 31, 2024

जनता से घनिष्ठ संवाद स्थापित कर रही हैं सांसद ज्योत्सना महंत: 30 मार्च को रामपुर विधानसभा क्षेत्र का सघन जनसंपर्क कार्यक्रम

Must Read

कोरबा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत संसदीय क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रही हैं। वे गाँव-गाँव जाकर लोगों से मुलाकात कर रही हैं और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने तथा अधिक से अधिक मतदान कराकर लोकसभा में कांग्रेस की विजय सुनिश्चित करने की अपील कर रही हैं।
जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता सांसद से बेहद गर्मजोशी से मिल रही है और उनके प्रति अपना विश्वास व्यक्त कर रही है। लोग सांसद को पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिला रहे हैं। इस घनिष्ठ जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत ज्योत्सना महंत 30 मार्च, शनिवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के गाँवों का दौरा करेंगी।
उनका कार्यक्रम इस प्रकार है:
– सुबह 11 बजे – ग्राम चुईया
– 12 बजे – भटगांव 
– दोपहर 1 बजे – सरईपाली
– दोपहर 2 बजे – परसाखोला
– 3 बजे – मुड़धोआ
– शाम 4 बजे – ग्राम रुकबहरी
– शाम 5 बजे – बेलाकछार
– शाम 6 बजे – ग्राम बेला
– शाम 7 बजे – ग्राम दोंदरो

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

ग्राम मलगांव, झिंगटपुर, चैनपुर, सुवाभोंडी और अमगांव का किया गया विस्थापन!

कोरबा (आदिनिवासी)| राज्य शासन की अधिसूचना क्रमांक बी-1 -11-95 -बाईस-पं-2- भाग चार दिनांक 23 फरवरी, 1999 द्वारा प्रदत्त शक्तियों...

More Articles Like This