कोरबा/कटघोरा (आदिनिवासी)। कटघोरा महेशपुर में सतगढ़ कंवर समाज में छत्रपाल सिंह कंवर केंद्रीय अध्यक्ष, सातगढ़ कंवर समाज की अध्यक्षता में 20 लाख का शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा भूमिपूजन किया गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि श्रीमाती शिवकला कंवर (अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा) श्रीमती लता कंवर (अध्यक्ष जन.प.कटघोरा) गोविंद सिंह (उपाध्यक्ष जन.प.कटघोरा) गणराज कंवर (सभापति कोरबा) जय कंवर (पार्षद) साथ में शिवरायण सिंह, प्रेम सिंह, पूरान सिंह, प्रमोदवी (करतला क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि) गोदावरी (जिला पंचायत सदस्य) मुकेश कंवर, नारायण सिंह, चम्पाल सिंह, शिवगनेश, रुहारेलाल, जयलाल, विजय प्रभात, राजा कंवर, केशी कंवर, जय नारायण, महिपाल कंवर, सत्या सिंह कंवर सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे ।
Must Read
- Advertisement -