शनिवार, सितम्बर 21, 2024

शंभू शक्ती सेना की पाली ब्लॉक में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

Must Read

संगठन विस्तार और पुनर्गठन प्रक्रिया को लेकर हुई विशेष चिंतन सभा

कोरबा/पाली (आदिनिवासी)। आज दिनांक 28 अगस्त 2022 को शंभू शक्ती सेना का पाली ब्लाक अंतर्गत कपोट ग्राम में महत्वपूर्ण शंभू शक्ती सेना विस्तार और पुनर्गठन प्रक्रिया को लेकर बैठक रखा गया था जिसमें शंभू शक्ति सेना के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा उपस्थित साथियों को सर्वप्रथम शंभू शक्ती सेना का चार शपथ दिलाते हुए जिसमें समाज को उच्च से उच्च शिक्षा दिलाने समाज को नशा मद्यपान जैसे बुराइयों से बचाने क्षेत्रवाद जातिवाद को एक सिरे से नकारने और सभी के प्रति सम्मान और सद्भावना रखते हुए भविष्य को लेकर चिंतन मनन किया गया।

समाज की आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान को किस प्रकार से मजबूत किया जाए इस पर सार्थक रूप से चर्चा किया गया और चर्चा के दौरान शंभू शक्ती सेना की विस्तार और पुनर्गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है जिसमें पाली ब्लॉक के प्रत्येक ग्राम पंचायतों तक पहुंच कर समाज को शंभू शक्ती सेना के बारे में एवं उनके कार्यों के बारे में बता कर के प्रत्येक पंचायत इकाई से लेकर ब्लॉक इकाई और जिला स्तर तक गठन किया जाना है।

इसके लिए हमारे युवा साथी संकल्पित हुए हैं और और बहुत जल्द एक सप्ताह के अंदर पुर्नगठन किए जाने पर सहमति बना हैं जिसमे पाली ब्लॉक अध्यक्ष जय विलियम राज , आशोक उइके , भागवत कंवर , दिलराज , प्रियेश श्याम (बंटी), वीरनारायन ,निखिल ,ओम प्रकाश पोर्ते , अरुण कुमार , राजकुमार श्याम , शिवरतन पोर्ते , रामप्रसाद पोर्ते , राजकुमार पोर्ते , पृथ्वी , भूपेंद्र , प्रभु आयाम , अर्जुन आयाम , युवराज आयाम , मंजीत कंवर , श्याम सिंह , शशी पोर्ते , श्यामेंद्र , हरीश पोर्ते श्रावण , सूर्या , मनोज , संजय कान्हा ओरकेरा और अन्य क्रांतिकारी युवा उपस्थित थे

- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

बालको मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित किया जाएगा द्वितीय बीएमसी छत्तीसगढ़ वार्षिक कैंसर कॉन्क्लेव-2024

रायपुर/छत्तीसगढ़ (आदिनिवासी)। मध्य भारत में ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) ने वार्षिक बीएमसी छत्तीसगढ़ कैंसर...

More Articles Like This