रविवार, दिसम्बर 8, 2024

ऊर्जाधानी संगठन समझौता और वादाखिलाफी के विरोध में कंपनी दफ्तर का किया जोरदार घेराव-प्रदर्शन

Must Read

07 सितंबर को साइलो व सीएचपी बंद करने की दी चेतावनी

कोरबा/दीपका (आदिनिवासी)। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति दीपका इकाई अध्यक्ष बसंत कंवर सचिव भागीरथ यादव उपाध्यक्ष प्रकाश कोर्राम एवं संगठन के महिला नेतृत्वकर्ता धन बाई कंवर ने एसईसीएल दीपका परियोजना अंतर्गत कार्यरत ठेका कंपनी नागार्जुन इंजीनियरिंग के द्वारा 97 पुराने मजदूर की विभिन्न मांगों को अनदेखी किया जा रहा है।

एसईसीएल दीपका प्रबंधन नागार्जुन इंजीनियरिंग एवं उर्जाधानी संगठन के साथ कई बार बैठक की गई लेकिन दीपका के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा आज तक मजदूरों की मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है नागार्जुन इंजीनियरिंग कंपनी के द्वारा भी समझौता से वादाखिलाफी किया जा रहा है ।

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के द्वारा मांग की गई है कि सभी मजदूरों को एचपीसी दर भुगतान किया जाए वेतन पर्ची दिया जाए मेडिकल सुविधाएं कंपनी द्वारा प्रदत्त कराया जाए ईपीएफ का प्रत्येक 6 माह में पूर्ण जानकारी दी जाए सभी मजदूरों का एमटीके में हाजरी लगाया जाए।

शेष बचे सभी पुराने मजदूरों को तत्काल पुन: बहाल किया जाए 8 मार्च 2022 को हुए समझौते का पालन करें नागार्जुन इंजीनियरिंग कंपनी में कार्यरत समस्त कर्मचारियों की सूची नाम पदनाम वेतनमान की जानकारी समिति की दीपिका इकाई को 7 सितंबर के पूर्व उपलब्ध कराया जाए।

उक्त मांगों को लेकर संगठन के दीपका इकाई अध्यक्ष बसंत कंवर ने भूविस्थापित कार्यरत ठेका मजदूरों के साथ आज नागार्जुन इंजीनियरिंग कंपनी के समक्ष प्रदर्शन कर दीपका मुख्य महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा गया उन्होंने कहा कि 7 सितंबर तक मांग पूर्ण नहीं होने पर परियोजना के साइलो व सीएचपी नागार्जुन इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन के कार्यों को बंद किया जाएगा जिसके लिए पूर्ण रूप से प्रबंधन व कंपनी जिम्मेदार होगी ।

घेराव व ज्ञापन में प्रमुख रूप से दीपका इकाई अध्यक्ष बसन्त कंवर सचिव भागीरथ यादव उपाध्यक्ष प्रकाश कोर्राम मलगांव सरपंच धन बाई कंवर तेरश गुरुजी बिपत सिंह विनय बसंत कश्यप ह्रदय कंवर संदीप कंवर रामाधार यादव अध्यक्ष संतोष चौहान गजेंद्र सिंह ललित महिलांगे दीपक यादव दिलहरण महंत गोपाल सिंह रिंकू राज जय सिंह धन सिंह जम्बे दास रमेश कश्यप दीपक कंवर विष्णु रामकुमार एवं अनेक भूविस्थापित ठेका मजदूर उपस्थित थे ।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

आरक्षक भर्ती 2024: नई तारीखें घोषित, 8 दिसंबर से फिर शुरू होगी प्रक्रिया!

रायगढ़ (आदिनिवासी)। जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई...

More Articles Like This