सोमवार, दिसम्बर 9, 2024

बिना मुआवजा किसानों की जमीन पर हो रहा सड़क निर्माण: किसान एकजुट होकर करेंगे आंदोलन

Must Read

किसान सभा ने पाली एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोरबा (आदिनिवासी)। पाली ब्लॉक में लोक निर्माण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य क्षेत्र परियोजना अंतर्गत पाली सिल्ली सड़क पुननिर्माण और उन्नयन के निर्माण कार्य के लिए सिल्ली परसदा समेत कई गांव के किसानों की कृषि भूमि का अधिग्रहण किया गया लेकिन किसानों को बिना मुआवजा दिये सड़क निर्माण से किसानों का गुस्सा फुट गया है। किसानों ने छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में बैठक कर पाली एसडीएम से मुआवजा की मांग की है और मुआवजा नहीं मिलने पर 27 सितंबर को पाली एसडीएम कार्यालय घेराव की चेतावनी दी है।

27 सितंबर को पाली एसडीएम कार्यालय का करेंगे घेराव

किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि प्रशासन ने किसानों के जमीन अधिग्रहण के समय कहा था कि सड़क निर्माण शुरू होने से पहले किसानों को मुआवजा मिल जायेगी। लेकिन सड़क निर्माण का कार्य आधे से भी अधिक हो जाने के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला है और किसान मुआवजा के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाने पर मजबूर हो गए हैं प्रशासन किसानों के मुआवजा को लेकर गंभीर नहीं है जिससे प्रभावित किसानों और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

किसान सभा ने एसडीएम से मांग की है कि सड़क निर्माण के लिये सिल्ली परसदा के किसानों के अधिग्रहित किये गए जमीन का उचित मुआवजा जल्द देते हुए किसानों को नापी और मुआवजा की पूर्ण जानकारी सार्वजनिक कर दी जाये।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर और प्रशांत झा,जय कौशिक, दामोदर, सुमेन्द्र सिंह,दीना नाथ के नेतृत्व में सड़क से प्रभावित किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पाली एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से मंगल सिंह, कार्तिक राम,बजरहा, सरूवअप सिंह,तिहारु राम,धन्नू लाल,फेरहीन,राधेदास,श्याम दास, मनहरण दास, घनश्याम, संतोष, माखन लाल,मैतु राम,धनलाल,रतिराम,गायत्री बाई, भास्कर सिंह,राम बाई आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

आरक्षक भर्ती 2024: नई तारीखें घोषित, 8 दिसंबर से फिर शुरू होगी प्रक्रिया!

रायगढ़ (आदिनिवासी)। जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग की भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर आई...

More Articles Like This