शनिवार, जुलाई 27, 2024

वीरांगना रानी दुर्गावती की शहादत दिवस मनाने हेतु 18 जून को ग्राम-गांगपुर में बैठक आयोजित

Must Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सर्वआदिवासी समाज के तत्वाधान में 24 जून को विरांगना रानी दुर्गावती जी की शहादत दिवस मनाने हेतु आयोजित बैठक 18 जून 2023, रविवार को संध्या 4:00 बजे से ग्राम-गांगपुर के पंचायत भवन में एक आवश्यक बैठक रखी गई है। बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
🔺१. विरांगना रानी दुर्गावती जी की बलिदान दिवस वृहद व जिला स्तरीय मनाने के लिए चर्चा।
🔺2. माननीय सभाध्यक्ष के समक्ष स्थानीय समस्याओं को रखने पर चर्चा।
🔺३. उपस्थित सभाअध्यक्ष मंडल की अनुमति से अन्य विषयों पर विशेष चर्चा।
उक्त आयोजित बैठक में सभी आदिवासी समाज के सभी प्रमुखों, अधिकारियों, कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण, समाजिक कार्यकर्तागण, सभी अनुषांगिक संगठन व समस्त सम्मानीय समाज के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है तथा आयोजित बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए अपील की गई है।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

ग्राम जेन्जरा की विवादित भूमि: जिला कलेक्टर की मंजूरी के बाद ही होगी पंजीयन प्रक्रिया

कोरबा (आदिनिवासी)। कटघोरा विकासखंड के ग्राम जेन्जरा के पटवारी हल्का नंबर 11 में स्थित खसरा नंबर 462/1/क, रकबा 0.049 हेक्टेयर...

More Articles Like This