सोमवार, अक्टूबर 7, 2024

अधिग्रहण का विरोध समेत विभिन्न मांगों के संबंध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

Must Read

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के आव्हान पर सैकड़ों ग्रामीण रैली में हुए शामिल

कोरबा/दीपका (आदिनिवासी)। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के रलिया ग्राम इकाई के तत्वधान में सुबह 11 बजे विजयनगर बस स्टॉप से एसईसीएल गेवरा मुख्यमहाप्रबंधक कार्यालय तक रैली व नारेबाजी करते हुए एसईसीएल गेवरा मुख्य महाप्रबंधक के कार्यालय पर पहुंचे और घण्टो तक गेटजाम कर प्रदर्शन किया गया ।

एसईसीएल गेवरा प्रबंधन को रैली की जानकारी मिली ही आनन-फानन में सीआईएसएफ के जवानों को मुख्य गेट पर तैनात कर दिया गया भूविस्थापितों की रैली मुख्य गेट के पास पहुंचते ही एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्य गेट को जाम कर दिया गया प्रदर्शनकारियों के द्वारा गेट पर ही बैठ गए और एसईसीएल के सक्षम अधिकारी को बुलाने के लिए कहने लगे कुछ समय बाद एसईसीएल गेवरा के नोडल अधिकारी अमिताब तिवारी अपने स्टाफ के साथ मुख्य गेट के पास पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से चर्चा करने लगे।

प्रदर्शनकारियों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर खरी-खोटी एसईसीएल के नोडल अधिकारी को सुनाया और कहा 1 हफ्ते के भीतर एसईसीएल इन चार मांगों को जल्द निराकरण करके समाधान करें यदि ऐसा एसईसीएल प्रबंधन द्वारा समस्या का समाधान में गंभीर नहीं दिखाई देंगे तो मजबूरनवंश भूविस्थापित ग्रामीणों को खदान में उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी एसईसीएल प्रबंधन की होगी ।

ग्रामीणों की प्रमुख मांगें
01. एसईसीएल गेवरा क्षेत्र से प्रभावित ग्राम रलिया की आंशिक अधिग्रहण को रोक लगाते हुए संपूर्ण अधिग्रहण किया जाये ।
02. एसईसीएल गेवरा परियोजना के खदान क्षेत्र में हैवी ब्लास्टिंग को कम क्षमता में किया जावे एवं हैवी ब्लास्टिंग से मकानों में दरारे तथा कमजोर कच्ची मकान गिर रहा है जिसका जांच करवा कर क्षतिपूर्ति राशि दिलाया जावे ।
03. हाथी बाड़ी अमगांव चौक से सराईसिंगार चौक हरदीबाजार दीपका तक बाईपास रोड में दोपहिया मार्ग पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों के द्वारा जाम कर दिया जाता है जो कि सुरक्षा के दृष्टि से सही नहीं है जिसमें आए दिन दुर्घटना हो रही है इसकी तत्काल व्यवस्था किया जाये ।
04. ग्राम में ही स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज एवं दवाई की सुविधाएं मुहैया कराई जावे ।

ऊर्जाधानी संगठन ग्राम रलिया इकाई के अध्यक्ष गोपाल बिंझवार सचिव दीपक यादव ने कहा कि ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ग्राम रलिया इकाई के नेतृत्व में 2 दिन पहले ग्राम में ही बैठक कर ग्राम के विभिन्न एसईसीएल समस्याओं के संबंध में आम सभा कर चर्चा किया गया इस विषय को लेकर आज विजयनगर बस स्टॉप पर भूविस्थापित और ग्रामीण इकट्ठे होकर रैली व नारेबाजी करते हुए एसईसीएल गेवरा के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट पर एक घंटा जाम कर प्रदर्शन करते हुए भूविस्थापितों की चार सूत्रीय मांगों को तत्काल समाधान करें और एसईसीएल गेवरा के नोडल अधिकारी को दो टूक में कहा कि सात दिवस के भीतर पर 4 सूत्रीय मांगों को त्वरित समाधान करें अन्यथा आठवें दिन एसईसीएल गेवरा की कोयला खदानों के खनन कार्य को अनिश्चित काल के लिए बंद करा दिया जाएगा तथा साथ ही साथ 04 सूत्रीय मांगों को एसईसीएल के नोडल अधिकारी अमिताब तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया।

रैली प्रदर्शन घेराव व ज्ञापन में प्रमुख रूप से दीपक यादव, गोपाल बिंझवार, दिलहरण दास, दशरथ बिंझवार, उदल राम यादव, विजय पाल सिंह तँवर, रूद्र दास महंत, संतोष दास महंत, बसंत कंवर संतोष चौहान, बबीता आदिले, अनसुइया राठौर, गजेंद्र सिंह ठाकुर, ललित महिलांगे, पवन सिंह, बनवारी लाल, गणेश राम, राहुल जायसवाल, मुकेश यादव, संजय कंवर, विकास सिंह, गनपति लाल, विजय कंवर, प्रमोद सिंह, दरश पटेल, यशवंत सिंह, रंजीता बाई, रमायण बाई, ज्योति बाई, समुंद्र बाई, शुक्रवारा बाई, नंदू पटेल, ललित पटेल, मुकेश कुर्रे, दयाराम सोनी, फुलेन्द्र सिंह, सुरेंद्र खुंटे, ईश्वर लाल, इतवार पटेल, पिंकू खुरसेन सिंह, दादूलाल, जगदीश पटेल, पूरन सिंह, चिंताराम पालेकर, हरप्रसाद पटेल, दीपेश सोनी एवं ग्राम इकाई संगठन के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में ग्रामीण जन शामिल थे ।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

आदिवासी अतिथि शिक्षकों को 3 माह से नहीं मिला मानदेय: डीएमएफ राशि जारी, कलेक्टर ने दिए समाधान के निर्देश!

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप अति पिछड़े आदिवासियों के उत्थान के लिए कोरबा कलेक्टर...

More Articles Like This