सोमवार, अक्टूबर 7, 2024

जल-जंगल-जमीन बचाने के लिए आदिवासी संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न

Must Read

झारखंड (आदिनिवासी)। आज 12 अगस्त 2023 को गोला प्रखंड के मौजा भुभुई, टोला वनजारा संथाल टोला में आदिवासी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। वनजारा टोला एवं आस-पास गांवों के सैकड़ों आदिवासी महिला-पुरुष शामिल थे। बैठक में आदिवासी संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक- देवकीनंदन बेदिया, नागेश्वर मुंडा, मनाराम मांझी, मनेन्द्र कुमार हेंब्रम, सुनील किस्कू, दिनेश टुडू, किशोर मुर्मु प्रमुख रुप से उपस्थित थे।बैठक में ग्रामीण आदिवासियों ने बताया कि वनजारी गांव के सैकड़ों एकड़ जमीन को हड़पने के लिए भू-माफियाओं, दलाल-बिचौलिया, कंपनियां एवं अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही।शामिल नेताओं ने बताया कि वनजारा गांव के आदिवासियों को मणिपुर के कुकी आदिवासियों की तरह पलायन करने के लिए वनजारा टोला के आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन को हड़पने की नपाक कोशिश के खिलाफ प्रतिरोध संघर्ष खड़ा करने का संकल्प लिया गया।

शामिल नेताओं ने बताया कि वनजारा गांव के आदिवासियों को मणिपुर के कुकी आदिवासियों की तरह पलायन करने के लिए वनजारा टोला के आदिवासियों की जल, जंगल, जमीन को हड़पने की नपाक कोशिश के खिलाफ प्रतिरोध संघर्ष खड़ा करने का संकल्प लिया गया।

आगे जमके नारेबाजी की गई कि
* आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले माफिया, दलाल-बिचौलिया को मार भगाओ। * सीएनटी एक्ट को सख्ती से लागू करो। * भू-माफिया होश में आओ। * जल-जंगल-जमीन के लिए लड़ाई तेज करो।
अंत में एक बड़ी सभा करने का निर्णय बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।

आगे जमके नारेबाजी की गई कि
* आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले माफिया, दलाल-बिचौलिया को मार भगाओ। * सीएनटी एक्ट को सख्ती से लागू करो। * भू-माफिया होश में आओ। * जल-जंगल-जमीन के लिए लड़ाई तेज करो।
अंत में एक बड़ी सभा करने की निर्णय के साथ ही बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

आदिवासी अतिथि शिक्षकों को 3 माह से नहीं मिला मानदेय: डीएमएफ राशि जारी, कलेक्टर ने दिए समाधान के निर्देश!

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप अति पिछड़े आदिवासियों के उत्थान के लिए कोरबा कलेक्टर...

More Articles Like This