शुक्रवार, अक्टूबर 18, 2024

कोरबा: आदिवासी शक्तिपीठ में संपन्न हुई गोंडवाना गोंड समाज की बैठक

Must Read

सगठनों में युवक-युवतियों और कर्मचारियों को साथ लेकर चलना जरूरी: श्रीमती जेबी कारपे

कोरबा (आदिनिवासी)। आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी बाजार, जिला कोरबा के प्रांगण में गोंडवाना गोंड महासभा जिला कोरबा की बैठक संपन्न हुई। जिसमें गोंड समाज के लोग आपने इष्ट देव बड़ा देव की पूजा अर्चना कर प्रसाद एवं भंडारा कराते हुए बैठक कर निर्णय लेते हुए समाज की आर्थिक स्थिति को सुधारने, जैसे शिक्षा, बेरोजगारी, पलायन व समाज मे बेटियों को दिए जाने वाली सहायता जैसी सामाजिक समस्या एवं राजनीतिक विषयों पर चर्चा की गई।

इस मौके पर कोरबा जिला के जिला अध्यक्ष श्रीमती जे.बी.कारपे ने कहा कि आने वाले समय को देखते हुए सभी युवक, युक्तियों और कर्मचारियों को साथ लेकर चलना होगा बैठक में समाज के 03 जिले से रायगढ़ के जिला अध्यक्ष कंदर्प राज, महासचिव सुदामा सिंह जगत, आनंद सिंह पोर्ते, पीतांबर सिंह पोर्ते, जगदीश पोर्ते, दिलहरान सिंह उईके, सारंगढ़ जिले से- जिला अध्यक्ष जय सिंह ओटी, महेश राम सिंह, लक्ष्मी पोर्ते, रोहित मरावी, मकर सिंह, प्रमोद राज, गोलू कुमार, विनीत सिदार, शैलेश सिदार, ललिता सिदार, मुंगेली जिले से शिशुपाल उईके, साधना सिंह उईके उपस्थित रहे।

वहीं पर, कोरबा जिले से संरक्षक, लक्ष्मण सिंह मरकाम, महासचिव, पुनीराम सिदार, एस एस जगत, पंडित राम सिदार, दिलीप सिंह उईके, फागूराम मरकाम, ए के सिदार, सी के गोंड, हरीश मरावी, पुरुषोत्तम उईके, पुरान मरकाम, के एस गोंड, श्रीमती वर्षा उईके, श्रीमती अनीता श्रीमती संतोषी सिदार, श्रीमती सरोज देवी मरकाम, श्रीमती नीमा टेकाम, श्रीमती सुशीला पोर्ते, श्रीमती श्याम भाई कुसरो, श्रीमती सुमन नेताम मौजूद रहे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

खेल के मैदान पर महिलाओं का परचम: रायगढ़ में महिला खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न!

खिलाड़ियों ने दिखाया साहस और कौशल, नए कीर्तिमान स्थापित किए रायगढ़| कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर...

More Articles Like This