गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

रोजगार दिवस में दी बढ़ी हुई मजदूरी दर की जानकारी

Must Read


01 अप्रेल 2023 से मजदूरी दर 221 रुपये
ग्राम पंचायतों में मनाया गया रोजगार दिवस

कोरबा आदिनिवासी)। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत ग्रामीणों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया जिसमें मनरेगा के तहत 01 अप्रेल 2023 से बढ़ी हुई मजदूरी दर 221 रुपये की जानकारी दी गई. य़ह मजदूरी दर महिला पुरुष दोनों को एक समान मिलेगी।
नूतन कुमार कंवर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा के द्वारा सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मनरेगा की जागरूकता हेतु ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह की 07 तारीख को रोजगार दिवस आयोजित किये जाये, जिसके परिपालन में शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया।

वृक्षमाला नदीतट सरंक्षण महाअभियान के विषय में दी जानकारी

रोजगार दिवस में तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायकों ने ग्रामीणों को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृक्षमाला नदीतट सरंक्षण महाअभियान के जानकारी दी. इसके तहत अमृत सरोवर की मेड़ एवं नरवा के किनारे किये जाने वाले वृहद वृक्षारोपण हेतु जागरूकता गतिविधियों की जानकारी दी. रोजगार दिवस में कार्य की मांग, जॉब कार्ड उपलब्ध कराना, शिकायतों का निराकरण, 07 पंजी संधारण, जॉब कार्ड अद्यतन, निर्माण कार्यों के नागरिक सूचना पटल का निर्माण एवं उसके महत्व की जानकारी, मनरेगा की विशेषताएं ,मनरेगा के तहत किये जाने वाले जल सरंक्षण एवं जल संवर्धन सबंधी कार्यों की जानकारी, आधार बेस्ड मजदूरी भुगतान, नैशनल मोबाईल मॉनीटरिंग सिस्टम आदि के विषय में बताया।

ग्राम पंचायत कटबितला, मदनपुर,देवरमाल, अमलडीहा, बंजारी, संडेल,पुरैना, सेन्हा,अरसिया, धवईपुर, लालपुर लेपरा, कुम्हारीसानी, देवपहरी, गुडरूमुडा, जामकछार आदि ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया जिसमें तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक सहित ग्रामीण श्रमिक उपस्थित थे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This