शुक्रवार, जुलाई 11, 2025

काम से निकाले गये ‘कोविड योद्धाओं’ को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

Must Read

अस्पताल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष बात रखना चाहते थे कर्मचारी

नई दिल्ली (आदिनिवासी)। सत्ता में बैठे मंत्रियों में से कोई भी हों। चाहे वो श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव हों या स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया। कोविड योद्धाओं की समस्याओं का समाधान कोई भी नहीं करना चाहता।

आज लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के परिसर में नई बिल्डिंग के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया पहुंचे हुए थे।

मंत्री जी से मिलने की चाहत के साथ अलग-अलग संस्थानों से निकाले गए कर्मचारियों ने जब मंत्री जी से मिलने की कोशिश की तब उन्हें दिल्ली पुलिस मंदिर मार्ग थाने लेकर चली गई। अभी भी लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के कई कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी मंदिर मार्ग थाने में बंद हैं। उनके साथ ऐक्टू राज्य समिति के पदाधिकारी व अधिवक्ता मुकेश मौजूद हैं। ऐक्टू राज्य समिति ने कहा है कि इससे पहले भी दिल्ली पुलिस इन कर्मचारियों को थाने ले जा चुकी है, पर इससे हमारे हौसले टूटने वाले नहीं. हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

आज़ देश में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की गुलामी के खिलाफ निश्चित तौर पर बड़े आन्दोलन की ज़रुरत है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

अहमदाबाद विमान हादसा: फ्लाइट AI-171 क्रैश में भारी जनहानि की आशंका, देशभर में शोक की लहर

नई दिल्ली/अहमदाबाद (आदिनिवासी)। अहमदाबाद में आज सुबह एक भयावह विमान हादसे में इंडिया एयरलाइंस की फ्लाइट ए.आई-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने...

More Articles Like This