कोरबा (आदिनिवासी)। जिला कांग्रेस ग्रामीण महामंत्री प्रमोद राठौर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण अध्यक्ष अजीत दास महंत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों, जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत करतला एवं कोरबा कांग्रेस पक्ष के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से आमंत्रित करते हुए सूचित किया गया है कि ग्राम भैंसमा स्थित पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष श्री सरमन सिंह कंवर के निवास स्थान में दिनांक 20-10-2023 दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ग्रामीण सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया है।
बैठक में रामपुर विधानसभा के ब्लॉक एवं जिला के कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस सहित कांग्रेस संगठन से जुडे़ समस्त प्रकोष्ठो एवं विभागों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीत महंत, दौलत राठिया एवं श्रीमती हरकुमारी बिंझवार ने समस्त कांग्रेसजनो से समय पर आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।