बुधवार, दिसम्बर 3, 2025

रंगोली बनाओ, मतदाता जागरूकता लाओ, प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Must Read

छात्र-छात्राओं ने रंगोली से विविध आकृति बनाकर अनिवार्य मतदान का दिया संदेश

कोरबा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में स्व. प्यारेलाल कंवर शासकीय महाविद्यालय भैंसमा में आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली बनाओ मतदाता जागरूकता लाओ कार्यकम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से विविध आकृति बनाकर मतदान प्रथम कर्तव्य, 07 मई को मतदान अवश्य करने एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संदेश भाव चित्रित किया।

कार्यक्रम में एम.ए. तथा एम. कॉम. के छात्र-छात्राओं निकिता कुर्रे, निशा दिवाकर, हेमलता, साधना, वैशाली, नीता, रमादेवी, प्रियंका कुर्रे, सुनिता पटेल, अरविन्द लहरे, इंद्र सिंह वाकरे, हेमपुष्पा कंवर, रामकुमार खुंटे एवं सोनिया सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

अडानी कोल ब्लॉक विरोध: अखिलेश शाह की जिला बदर कार्रवाई के खिलाफ किसान मोर्चा का सिंगरौली दौरा, CM से दमन रोकने की मांग

भोपाल/सिंगरौली (आदिनिवासी)। सिंगरौली जिले के घिरोली ब्लॉक में अडानी समूह को आवंटित कोल ब्लॉक का विरोध कर रहे स्थानीय कार्यकर्ता...

More Articles Like This