शनिवार, नवम्बर 1, 2025

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का 32 प्रतिशत आरक्षण यथावत रखने राष्ट्रपति के नाम बसपा ने सौंपा ज्ञापन

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। बहुजन समाज पार्टी कोरबा जिला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष फूलचंद सोनवानी पार्षद एवं एमआईसी सदस्य के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को 32 प्रतिशत यथावत रखने सहित 11 सूत्री मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा गया।

सर्वप्रथम जिला, नगर, विधानसभा के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक डॉ.भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर में इकट्ठा होकर बाबा साहब के स्टेच्यू पर माल्यार्पण किए। तत्पश्चात मोटरसाइकिल एवं कार की रैली निहारिका सुभाष चौक, कोसा बाड़ी चौक, होते हुए जिला कार्यालय कोरबा पहुंचा। जहां पर जोरदार नारेबाजी की गई। जिला कार्यालय के मुख्य द्वार पर एसडीएम पात्रे मैडम को राष्ट्र महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला जोन प्रभारी धनंजय सिंह चंद्रा पूर्व पार्षद, जिला महासचिव सत्यजीत कुर्रे, जिला उपाध्यक्ष मूरितराम यादव, जिला सचिव मूलचंद आजाद, जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार निराला, नगर अध्यक्ष त्रिवेणी भास्कर, लाल साय मिरी, एडवोकेट निर्मल किरण करुणा अनंत, सरिता डहरिया, बीबीएफ जिला प्रमुख दीपक पाटले, रामपुर विधानसभा अध्यक्ष नीलकंठ कमलाकर, जगत राम राठिया, भवानी सिंह राठिया, धीरज कमलाकर, श्रिया कमलाकर, मुकेश सोना, निलेश सोनवानी, मनेष सोना, नारायण बाबा, हितेश सोनवानी, सतीश सोनवानी, राजू पाटले, मनोज हिरवानी, प्रदीप भास्कर, देवाश्री पंकज, भगवती कॉमेडीज, सुलोचना कॉमेडीज, परतीला, नीता कश्यप, आर डी कॉमेडीज, हर प्रसाद खांडे, रूप सिंह, कपूर सिंह, गोरेलाल, गुलजार खान, विजय, सत्या, ओम प्रकाश, जग्गा, गोलू, लालू, करण छोटेलाल उरांव, खीक राम उरांव, राजकुमार खलखो, बंसी उरांव छोटे लाल कूजूर, आकाश सोनवानी, संदीप जांगड़े, चंद्र कुमार डाहरे, दिलीप कुर्रे, प्रकाश चौहान सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता साथी मौजूद थे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बालको के सेवानिवृत्त कामगारों की हक और सम्मान की लड़ाई तेज़ — 15 अक्टूबर को एकता पीठ में होगी निर्णायक बैठक

स्थान: एकता पीठ परिसर, ऐक्टू यूनियन कार्यालय, बालकोनगर, कोरबासमय: प्रातः 11:30 बजे से कोरबा (आदिनिवासी)। बालको के सेवानिवृत्त श्रमिकों के...

More Articles Like This