रविवार, जनवरी 19, 2025

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में चयन प्रवेश परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित  

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)। आदिवासी विकास विभाग जिला-रायगढ़ अंतर्गत संचालित योजनाओं में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय/स्व.राजीव गांधी स्मृति शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 06 वीं एवं कक्षा 09 वीं चयन प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-24 के लिए केन्द्र निर्धारण करते हुए तिथि निर्धारित की गई है। इनमें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन फार्म भरे जायेंगे। जिसके लिए चयन प्रवेश परीक्षा 23 अप्रैल 2023 को प्रात:10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित है।

उक्त परीक्षा के लिए बालक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार खरसिया को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है एवं ग्राम-छोटे मुड़पार पोस्ट-भैनापारा खरसिया परीक्षा हेतु आयोजन स्थल रहेगा। इसी तरह कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छर्राटांगर घरघोड़ा एवं परीक्षा केन्द्र ग्राम+पोस्ट-चोढ़ा विकासखण्ड खरसिया, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सिसरिंगा धरमजयगढ़ तथा संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हीरापुर लैलूंगा एवं धरमजयगढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
इसी तरह स्व.राजीव गांधी स्मृति शाासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय कक्षा 09 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन फार्म भरे जायेंगे। जिसके लिए चयन प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक निर्धारित है। उक्त परीक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है एवं परीक्षा का आयोजन स्थल नटवर स्कूल रायगढ़ को बनाया गया है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा, रायगढ़ में संपर्क कर सकते हैं।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बिलासपुर: गांजा तस्करी में शामिल पुलिसकर्मी और संगठित गिरोह का पर्दाफाश

बिलासपुर (आदिनिवासी)। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जीआरपी थाना बिलासपुर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के तहत एक बड़े मामले...

More Articles Like This