गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025

ऐसा कौन सा रिश्ता है जिसकी वजह से केंद्र सरकार अडानी को जनता के सवालों से बचा रही है: आशिका कुजूर

Must Read

मोदी जी जवाब दो: जय भारत सत्याग्रह पोस्टकार्ड अभियान

जशपुर (आदिनिवासी)। जिला जशपुर युवा कांग्रेस ने बगीचा विश्राम गृह में प्रदेश महासचिव आशिका कुजूर, प्रदेश सचिव संजय पाठक के नेतृत्व में एवम युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत साय की अध्यक्षता में “जय भारत सत्याग्रह पोस्टकार्ड अभियान” का पोस्टर विमोचन किया। युकां के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्ट कार्ड भेज कर उनसे कुछ सवाल किया है।

1. उनके और अडानी जी के बीच क्या रिश्ता है जो महज 8 वर्षों में अडानी जी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं???
2. वो कौन सा रिश्ता है जो संसद में अडानी पर सवाल करने की वजह से श्री राहुल गांधी जी की सदस्यता समाप्त कर दी जाती है???
3. वो कौन सा रिश्ता है जिसकी वजह से अडानी जी को बचाने के लिए लोकतंत्र की हत्या की जा रही ???
4. किस रिश्ते की वजह से अडानी जी पर सवाल करने से केंद्र सरकार घबरा जाती है?

मालूम हो कि हाल ही में वायनाड से सांसद रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई थी और उन्हें निवास खाली करने काही नोटिस दिया गया था। उन्होंने संसद में बार बार गौतम अडानी द्वारा किए गए घोटाले पर सवाल किया था।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पूरे देश में इसका विरोध प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा ने जय भारत सत्याग्रह पोस्टकार्ड अभियान के तहत हर जिले से 5000 पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य रखा है।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में बीज प्रमाणीकरण बोर्ड के सदस्य दिलीप पांडे, युकां जिला उपाध्यक्ष विदेल भगत , जिला महासचिव सोमल तिर्की, युवा कार्यकर्ता रोहिताश्व भगत, अंकित गोयल, सूरज, अतुल, आर्यन, अनिमेष, राजकुमार, सुधीर, मन्नू, मनोज,विवेक, विकास, अशोक, श्रावण, रामनारायण, आर्नेस, प्रियेश, एरिक, बीरेंद्र सहित युवा साथीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बालको के सेवानिवृत्त कामगारों की हक और सम्मान की लड़ाई तेज़ — 15 अक्टूबर को एकता पीठ में होगी निर्णायक बैठक

स्थान: एकता पीठ परिसर, ऐक्टू यूनियन कार्यालय, बालकोनगर, कोरबासमय: प्रातः 11:30 बजे से कोरबा (आदिनिवासी)। बालको के सेवानिवृत्त श्रमिकों के...

More Articles Like This