शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी

Must Read

उद्यानिकी फसलों की क्षति पर किसानों को मिलेगा मुआवजा

कोरबा (आदिनिवासी)। जिले में विगत दो-तीन दिनोंसे बेमौसम बारिश व अंधड़ से किसानों की उद्यानिकी की खेती को नुकसान हुआ है। जिन कृषकों के द्वारा मौसम आधारित फसल बीमा योजना में अपने फसलों का बीमा कराया गया है, उनके लिए अधिकृत बजाज एलाइंज कंपनी द्वारा बेमौसम बारिश से हुए क्षति की जानकारी हेतु फ्री नं. 1800-209-5959 एवं किसान शिकायत निवारण के लिए टोल फ्री. नंबर 14447 जारी किया गया है। उक्त टोल फ्री नं. में कृषक अपनी उद्यानिकी फसलों की क्षति की जानकारी 72 घंटे के अंदर दे सकते हैं।

सहायक संचालक उद्यान कोरबा ने बताया कि जो कृषक फसल बीमा कराने से वंचित रह गए हैं, वे कृषक उद्यानिकी फसलों से हुए क्षति की जानकारी अपने संबंधित विकासखण्ड के उद्यान अधीक्षक शासकीय उद्यान रोपणियों एवं अपने क्षेत्र के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी/प्रक्षेत्र सलाहकार से संपर्क कर भी जानकारी दे सकते हैं।

फसल हानि के संबंध में जानकारी देने के लिए उद्यान अधीक्षक श्रीमती संजना बंजारे शासकीय उ.रोपणी पताड़ी कोरबा मो. नं0 7697678999, श्री डी.पी. मिश्रा शा.उ.रोपणी पटियापाली करतला मो.नं. 9907905061, श्री शिवनाथ सिंह पैंकरा शास.उ0 रोपणी पंडरीपानी कटघोरा मो. नं. 6266327047, श्री सर्वेशकुमार पटेल शा.उ.रोपणी नगोई पोड़ी-उपरोड़ा मो.नं. 8770947767 तथा श्री अर्जुन सिंह मराबी शा.उ. रोपणी पोड़ीलाफा पाली मो. नं. 9131902927 से संपर्क किया जा सकता है।
बेमौसम बारिश से उद्यानिकी फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा बीमित एवं अबीमित कृषकों को पात्रता एवं नियमानुसार भुगतान किया जाएगा।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This