गुरूवार, सितम्बर 19, 2024

दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण और सामग्री वितरण शिविर 05 अप्रैल से

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। कोरबा कलेक्टर संजीव झा की पहल पर जिले के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार सामग्री वितरण किया जाएगा। जिसके लिए 05 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विभिन्न जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में शिविर लगाये जाएंगे।

कलेक्टर कोरबा द्वारा जारी आदेशानुसार 05 अप्रैल 2023 को जनपद पंचायत पाली एवं नगरीय निकाय पाली के दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मंगल भवन पाली में शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह जनपद पंचायत कटघोरा एवं नगरीय निकाय कटघोरा, दीपका एवं छुरीकला के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 08 अप्रैल को सद्भावना भवन कटघोरा में शिविर लगाया जाएगा।

इसी तरह जनपद पंचायत करतला के सद्भावना भवन में 09 अप्रैल को, जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत भवन भैंसमा में 12 अप्रैल को तथा जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के सद्भावना भवन में 14 अप्रैल को शिविर लगाये जाएंगे।
इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया है। पाली, कटघोरा, करतला, कोरबा और पोड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायतों को दिव्यांगजनों को शिविर स्थल पर लाने एवं परीक्षण पश्चात् सकुशल गंतव्य स्थल पर पहुंचाने, शिविर हेतु कुर्सी, टेबल, ध्वनि फोटोकॉपी मशीन, भोजन व्यवस्था, अधीनस्थ विभागीय अमलों की ड्युटी, जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार करने, अतिथि आमंत्रण एवं मंच संचालन का दायित्व सौंपा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा को शिविर स्थल पर मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञों की ड्युटी लगाने, दंत चिकित्सा की सेवाएं, चलित चिकित्सा इकाई की सेवाएं, दिव्यांजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को शिविर स्थल में चश्मा वितरण करने का दायित्व सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक कोरबा को शिविर स्थल पर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था करने, चिकित्सा अधिकारी एनटीपीसी हॉस्पिटल जमनीपाली कोरबा को श्री जेना आर्थोप्रोस्थेटिक इंजीनियर एनटीपीसी हॉस्पिटल जमनीपाली की ड्यटी लगाई जाने हेतु व शिविर स्थल में कटे-फटे हाथ पैर वाले व्यक्तियों के नाप लिया जा कर कृत्रिम हाथ पैर बनाने का दायित्व सौंपा गया है।

उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कोरबा को समस्त फार्म-बेंनर पोस्टर की छपाई एवं हितग्राहियों की फोटोग्राफी, जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को शिविर स्थल पर जिला परियोजना समन्वयक कोरबा के समग्र शिक्षा में कार्यरत विशेषज्ञों की ड्युटी निर्धारित करने, श्रवण बाधित बच्चों को श्रवण यंत्र प्राप्त करने हेतु उपस्थित कराने का दायित्व सौंपा गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद दीपका, कटघोरा एवं नगर पंचायत छुरीकला व पाली क्षेत्रांतर्गत दिव्यांगजनों को शिविर स्थल पर सकुशल लाने एवं परीक्षण पश्चात् सकुशल गंतव्य स्थल पर पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया है।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

बालको मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित किया जाएगा द्वितीय बीएमसी छत्तीसगढ़ वार्षिक कैंसर कॉन्क्लेव-2024

रायपुर/छत्तीसगढ़ (आदिनिवासी)। मध्य भारत में ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) ने वार्षिक बीएमसी छत्तीसगढ़ कैंसर...

More Articles Like This