मंगलवार, सितम्बर 10, 2024

नीरज की स्कूल फीस माफी और गुलाब बाई को मिला नया राशन कार्ड: जनचौपाल में कलेक्टर ने किया समस्याओं का समाधान

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। कोरबा कलेक्टर जनचौपाल में अपने नाती नीरज की स्कूल फीस माफ कराने के लिए आवेदन देने वाली वृद्धा केरोबाई के मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल प्रबंधन से चर्चा कर विद्यार्थी की फीस माफ की जाए। कलेक्टर ने नीरज को आश्वासन दिया कि फीस की वजह से उसकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी और उसे ध्यान लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी।

जनचौपाल में वार्ड क्रमांक 18 की गुलाब बाई बरेठ ने नया राशन कार्ड बनाने का आवेदन दिया। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को निर्देश दिया, जिसके बाद गुलाब बाई का नया राशन कार्ड बनाकर उन्हें प्रदान किया गया। इसी तरह, पाली के किसान हनुमान सिंह के किसान पुस्तिका बनवाने के आवेदन का भी निराकरण किया गया।

आज की जनचौपाल में कलेक्टर श्री वसंत ने दूर-दराज के इलाकों से आईं जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। जनचौपाल में कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें आर्थिक सहायता, पेंशन, स्कूल फीस माफी, राशन कार्ड, त्रुटि सुधार, मुआवजा और अतिक्रमण हटाने जैसे मुद्दों पर आवेदन शामिल थे।

ग्राम राहाडीह पाली के किसान हनुमान सिंह ने किसान पुस्तिका, नोनबिर्रा के किसान दुकालु सिंह ने अपनी पुत्रियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने, ग्राम भरूहामुड़ा चैतमा के किसान मुरीतराम ने त्रुटि सुधार और नक्शा काटने, ग्राम करतला की इंदलमति राठिया ने फोरलेन निर्माण के दौरान खेत में बहने वाली राख से हुए नुकसान का मुआवजा, बुधवारी बाजार बस्ती में खंभे से तार खिंचवाने, भिलाई बाजार से छेदुराम महिलांगे ने वृद्धा पेंशन, ग्राम पड़निया के किसान बनवारी लाल ने मानदेय भुगतान, उरगा के ग्रामीणों ने होटल रिलैक्स इन से निकलने वाले विषैले पानी पर रोकथाम और आवश्यक कार्रवाई के लिए आवेदन दिया।

जनचौपाल में गेवरा बस्ती के गंगाराम ने डीएवी पब्लिक स्कूल कुसमुंडा में आरटीई के तहत प्रवेश में गड़बड़ी होने, बेलगिरी बस्ती के धनकुंवर ने बारिश से मकान गिरने पर मुआवजा, ग्राम पण्डरीपानी गोपालपुर के सरपंच ने साप्ताहिक बाजार लगाने के संबंध में आवेदन दिया।
इस दौरान अपर कलेक्टर दिनेश नाग, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग श्रीकांत कसेर, जिला खाद्य अधिकारी घनश्याम सिंह कंवर, डीएमसी  मनोज पाण्डेय, कृषि अधिकारी देवेन्द्र कंवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

स्कूली बच्चों को लेकर न आएं अभिभावक
आज जनचौपाल में ग्राम हरनमुड़ी के नाकापारा प्राथमिक शाला से शिक्षिका की शिकायत करने अपने बच्चों के साथ पहुंचे अभिभावकों को कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए समझाया कि वे किसी भी स्थिति में जनचौपाल में अपने बच्चों को लेकर न आएं। उन्होंने कहा कि पालकों को जो भी समस्याएं हैं, उसे एक-दो अभिभावक आकर बता सकते हैं और आवेदन की गंभीरता के अनुसार समाधान किया जाएगा। स्कूल से संबंधित समस्याओं के लिए सर्वप्रथम संबंधित क्षेत्र के बीईओ और जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन दें। यदि समाधान न हो तो जनचौपाल में आवेदन कलेक्टर को दिया जा सकता है।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

छत्तीसगढ़ मांझी समाज की कुलदेवी: संबलपुर की समलाई दाई का इतिहास

छत्तीसगढ़ के मांझी समाज के लिए उड़ीसा के संबलपुर स्थित समलाई दाई मंदिर का विशेष महत्व है। यह मंदिर न...

More Articles Like This