बुधवार, अक्टूबर 30, 2024

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2024-25: 26, 27 अक्टूबर को ग्राम सभा का आयोजन!

Must Read

निर्वाचकों की संख्या और नामों की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए ग्राम सभा का आयोजन

कोरबा (आदिनिवासी)| कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार/पुनरीक्षित करने हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग के निर्देशानुसार नामावली तैयार करने का कार्य दो चरणों में विभाजित किया गया है।

प्रथम चरण में 18 सितंबर 2024 से रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति के साथ प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जो 14 अक्टूबर 2024 को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचक नामावली का मुद्रण एवं वितरण के साथ संपन्न हुई।

द्वितीय चरण में 24 अक्टूबर 2024 को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा, जिसके पश्चात 29 नवंबर 2024 को अंतिम प्रकाशन होगा।

इसके अतिरिक्त, निर्वाचक नामावली की सटीकता की जांच के लिए 26 एवं 27 अक्टूबर 2024 को प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा, जहां निर्वाचक नामावली का वाचन कर इसकी त्रुटिरहितता सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्राम सभा आयोजन का विवरण तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण की प्रक्रिया में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी की अपी

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

कानून व्यवस्था में सुधार के लिए एसडीएम और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय पर जोर!

क्षेत्रीय समस्याओं के त्वरित समाधान और शांति व्यवस्था के लिए नियमित बैठकें होंगी कोरबा (आदिनिवासी)। कलेक्टर अजीत वसंत ने सोमवार...

More Articles Like This