शनिवार, जुलाई 27, 2024

08 वर्षो के विकास कार्यो से बदली शहर की तस्वीर: राजस्व मंत्री

Must Read

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया 02 करोड़ 21 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्येा का भूमिपूजन

कोरबा (आदिनिवासी)। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कहा कि विगत 08 वर्षो के दौरान नगर निगम कोरबा द्वारा किए गए विकास कार्यो की बदौलत कोरबा शहर ही नहीं, बल्कि समूचे नगर निगम क्षेत्र की तस्वीर बदल चुकी है, बरसों से व्याप्त समस्याएं दूर हुई हैं तथा पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद व अधोसंरचना विकास पर व्यापक कार्य किए गए हैं। उन्होने कहा कि मेरा एक मात्र उद्देश्य है कोरबा का अधिकाधिक विकास करना, यहॉं के नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं सहज व सुगम रूप से उपलब्ध कराना।

उक्त बातें राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आज बुधवारी बाजार में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा के.सी.सी. कालेज के रास्ते घंटाघर से महाराणा प्रताप चौक तक 01 करोड़ 01 लाख 61 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाला का निर्माण, सी.एस.ई.बी.चौक से टी.पी.नगर चौक तक 76 लाख 20 हजार रूपये की लागत से फुटपाथ का निर्माण, वार्ड क्र. 21 मेन रोड से चौपाटी तक 35 लाख 46 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड का निर्माण तथा वार्ड क्र. 21 खपराभट्ठा अंतर्गत छबिलाल के घर से मेन रोड तक 07 लाख 51 हजार रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाली एवं गार्डन मोहल्ला में सी.सी.पेविंग का निर्माण कार्य कराया जाना हैं।

आज बुधवारी बाजार में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करते हुए उक्त सभी विकास कार्यो का भूमिपूजन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के कार्यकाल में निगम क्षेत्र की पुरानी एवं बड़ी समस्या पेयजल की समस्या का सम्पूर्ण निदान किया गया, बरसों से अंधेरे में डूबी बस्तियों एवं ग्रामों में बिजली जैसी आवश्यक सुविधा पहुंचाकर पूर्ण विद्युतीकरण कार्य कराया गया। इसके साथ ही सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में हजारों की संख्या में व्यापक अधोसंरचनात्मक कार्य कराए गए।

उन्होने कहा कि वर्तमान के 03 वर्षो के कार्यकाल में महापौर राजकिशोर प्रसाद, मेयर इन काउंसिल के सदस्यों, पार्षदों व एल्डरमेनबंधुओं के आपसी समन्वय व सहयोग से वार्डो एवं बस्तियों में व्यापक रूप से विकास कार्य कराए गए है, जो निरंतर जारी हैं, इन कार्यो की बदौलत आमजन की समस्याएं दूर हुई हैं, उन्हें मूलभूत सुविधाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित हुई हैं। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में केारबा को जो सौगातें मिली हैं, उनका बार-बार उल्लेख करना आवश्यक नहीं है, क्षेत्र की जनता इन कार्यो व उपलब्धियों से अवगत है। उन्होने कहा कि समस्याएं निर्मित होती हैं, यह एक सतत प्रक्रिया है, किन्तु इन समस्याओं का त्वरित निराकरण व सभी वार्डो का समान विकास मेरा व्यक्तिगत उद्देश्य है।

शहर को जलभराव समस्या से मुक्ति मिली

इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी इस बात से अवगत हैं कि कोरबा का आज जो भी विकास हुआ है, इसमें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की केन्द्रीय भूमिका रही है, उन्हीं के प्रयासों से कोरबा को शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद आदि क्षेत्रों के साथ-साथ शहर के अधोसंरचनात्मक विकास की दिशा में बड़ी सौगातें प्राप्त हुई हैं। उन्होने कहा कि कोरबा शहर के कई इलाकों में बरसाती पानी के भराव की पुरानी समस्या रही हैं किन्तु राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल की पहल पर आधा दर्जन से अधिक बडे़ नालों का निर्माण करा कर इस पुरानी समस्या से शहर को मुक्त किया गया है। उन्होने कहा कि आगे भी राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहर का विकास अनवरत रूप से जारी रहेगा, समस्याएं दूर होती रहेंगी, यह मैं विश्वास दिलाता हॅूं।

राजस्व मंत्री व महापौर के प्रति आभार

इस मौके पर वार्ड क्र. 21 के पार्षद व मेयर इन काउंसिल सदस्य सुखसागर निर्मलकर ने कहा कि राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल व महापौर श्री प्रसाद के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र के अन्य वार्डो के साथ-साथ मेरे वार्ड में भी करोड़ों रूपये के विकास कार्य कराए गए हैं, पुरानी समस्याएं दूर की गई हैं, जिनके लिए मैं राजस्व मंत्री व महापौर के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूॅं। भूमिपूजन कार्यक्रम का संचालन मेयर इन काउंसिल सदस्य श्री संतोष राठौर एवं आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद डॉ.मनहरणलाल राठौर के द्वारा किया गया।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की शहर अध्यक्ष व एम.आई.सी.सदस्य सपना चौहान, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, मेयर इन काउंसिल सदस्य सुखसागर निर्मलकर, पालूराम साहू, कृपाराम साहू, प्रदीपराय जायसवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, एल्डरमेन रूपा मिश्रा, आरिफ खान, रामगोपाल यादव, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्षा कुसुम द्विवेदी, श्रीमती गायत्री नायक, पूर्व पार्षद डॉ.मनहरणलाल राठौर, बद्रीकिरण, जोन कमिश्नर आर.के. माहेश्वरी, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, रमेश सूर्यवंशी, गोयल सिंह विमल, विनोद नेताम, अंजूला अनंत, गौरी चौहान, मालती यादव, रामकुमारी महंत, अख्तरी बेगम, अभय राम साहू, नरेश कर्ष, लाला चौहान, अभिषेक सिंह, शिवकुमार अवस्थी, अर्जुन शर्मा, श्याम बरेठ आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

ग्राम जेन्जरा की विवादित भूमि: जिला कलेक्टर की मंजूरी के बाद ही होगी पंजीयन प्रक्रिया

कोरबा (आदिनिवासी)। कटघोरा विकासखंड के ग्राम जेन्जरा के पटवारी हल्का नंबर 11 में स्थित खसरा नंबर 462/1/क, रकबा 0.049 हेक्टेयर...

More Articles Like This