बुधवार, जुलाई 16, 2025

‘सत्ता की ओर अग्रसर समाज’ अभियान बैठक संपन्न

Must Read

शासक थे पूर्वज, आप भी शासक बने, वोट देवा नहीं, अब वोट लेवा समाज बने!

बिलासपुर (आदिनिवासी)। ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ नामक इस जुमले के साथ देश अमृतपान में मदहोश है लेकिन आदिवासी समुदाय के हिस्से क्या अमृत आया? आया तो कितना आया? या सिर्फ विष ही मिला। इस विषय पर गहन चिंतन मनन और जागरण अभियान विभिन्न क्षेत्रों में जारी है। इसी क्रम में “समाज सत्ता की ओर अग्रसर” अभियान के प्रदेश संयोजक जीवराखन लाल मरई और विनोद नागवंशी प्रदेश सचिव कोटा क्षेत्र पहुंचे।

कोटा-बेलगहना क्षेत्र के सम्मानित सगाजन वन विभाग विश्राम गृह बेलगहना में एकत्रित हुए और आगामी विधान सभा चुनाव में समाज की भूमिका पर चर्चा किये।

इस चर्चा में मनोहर राज जनपद अध्यक्ष, श्रीमती सविता साय प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) रमेश चन्द्र श्याम जिला अध्यक्ष, गोपालसिंह ध्रुव जिला उपाध्यक्ष, निरंजन पैकरा जिला उपाध्यक्ष, कुंमराम ध्रुव जिला संयुक्त सचिव, लखन पैकरा पूर्व जनपद अध्यक्ष, समय सिंह गोंड कार्यकारी जिला

अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, परमेश्वर खुशरो जिला, विजय ध्रुव अध्यक्ष बेलगहना परिक्षेत्र, ललिता पैकरा अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) बेलगहना परिक्षेत्र, गोरेलाल उद्देश, विनय ओट्टी, हुकुम पोर्ते, अमृतलाल मरावी उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, मस्तुरी परिक्षेत्र, राजेन्द्र मरकाम जिला उपाध्यक्ष, गोंडवाना गोंड महासभा सहित क्षेत्र के अनेकों सम्मानित जनप्रतिनिधि और सगाजन उपस्थित रहे।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

कोरबा के चार गांवों के नक्शे हुए जारी! 15 दिनों में दर्ज कराएं अपनी आपत्ति – जानें पूरी प्रक्रिया

कोरबा (आदिनिवासी)| जिले के असर्वेक्षित ग्रामों का राजस्व सर्वेक्षण कार्य पूरा होने वाला है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन...

More Articles Like This