शुक्रवार, अक्टूबर 17, 2025

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: मतदान कर्मचारियों की लापरवाही पर जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान कार्य में लापरवाही बरतने वाले मतदान कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। यह कार्रवाई कोरबा जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, दिनेश नाग द्वारा की गई है।

चुनाव के दौरान, विकासखंड करतला और कोरबा में निर्वाचन सामग्री के वितरण कार्य में बिना अनुमति और सूचना के अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुपस्थित मतदान कर्मियों में प्राथमिक शाला कोलिहामुड़ा के प्रभारी प्राचार्य परमेश्वर पुरी गोस्वामी, नगर पालिक निगम कोरबा के सहायक ग्रेड 2 जनकराम हंसराज, प्राथमिक शाला करमंदी के प्रभारी प्राचार्य मिनेश कौशिक, विकासखंड करतला के प्राथमिक शाला खरहरी के सहायक शिक्षक प्रमोद कुमार कैवर्त और प्राथमिक शाला चौराभांठा (डांगा) के सहायक शिक्षक केवल लाल पैंकरा शामिल हैं।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि चुनाव प्रक्रिया में अनुशासन और जिम्मेदारी का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी गलतियों की पुनरावृत्ति न हो।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बालको के सेवानिवृत्त कामगारों की हक और सम्मान की लड़ाई तेज़ — 15 अक्टूबर को एकता पीठ में होगी निर्णायक बैठक

स्थान: एकता पीठ परिसर, ऐक्टू यूनियन कार्यालय, बालकोनगर, कोरबासमय: प्रातः 11:30 बजे से कोरबा (आदिनिवासी)। बालको के सेवानिवृत्त श्रमिकों के...

More Articles Like This