मंगलवार, सितम्बर 10, 2024

शहीद गुंडाधुर फुटबॉल कप: लेमरू में ऐतिहासिक आयोजन, कुटुरुवा एफसी ने जीता खिताब!

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। लेमरू के ग्राम कुटुरुवा में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पलोटी सेवा आश्रम और बामसेफ द्वारा आयोजित शहीद गुंडाधुर फुटबॉल कप प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस एकदिवसीय फुटबॉल मैच में कुल 10 टीमों ने भाग लिया।
कुटुरुवा एफसी ने विजेता का खिताब जीता और 7000 रुपये का पुरस्कार प्राप्त किया, जबकि उपविजेता टीम कापुडाड को 3000 रुपये की राशि दी गई। दोनों टीमों को जर्सी भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बामसेफ कोरबा जिला अध्यक्ष प्रवीण पालिया जी थे, जिन्होंने अपने संबोधन में पाँचवी अनुसूची और पेसा (ग्राम सभा) कानून पर विस्तार से चर्चा की। विशिष्ट अतिथियों में फादर विजय तिग्गा, फादर अशोक मांझी, और फादर सुमन मिंज शामिल थे। अन्य अतिथियों में गोग्गी भूल्लर, योगेश साहू (मूलनिवासी संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य), प्रदीप बंदे (मूलनिवासी संघ कोरबा महासचिव), विवेक यादव (बामसेफ सदस्य), अनिल आदित्य (मूलनिवासी संघ सदस्य), शिव श्रीवास (मूलनिवासी संघ जिला कार्यकारिणी सदस्य), प्रोफेसर कालेसतुस टोप्पो, गांधी महंत, संतोष यादव, और राकेश निषाद शामिल थे।

पलोटी सेवा आश्रम की ओर से सुखलाल कुजूर, सुमन तिर्की, स्टीफन मिंज, सुशील कुजूर, अमरोज लकड़ा, प्रमोद लकड़ा, राजेश कुजूर, फुल जेंट्स लकड़ा, राजेंद्र लकड़ा, और नमन मिंज उपस्थित थे। रेफरीमैन की भूमिका जोसेफ तिग्गा, सुशील कुजूर, और अमूल किष्कोटा ने निभाई, जबकि लाइनमैन के रूप में अमरोज लकड़ा, फुलजेन्स लकड़ा, प्रदीप कुजूर, और राजेंद्र तिर्की ने कार्य किया।

इस टूर्नामेंट में विशेष सहयोग दयाराम टोप्पो और कुलवंत एक्का का रहा, जिनकी मेहनत और समर्पण से यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस प्रकार, शहीद गुंडाधुर फुटबॉल कप न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करता है, बल्कि यह स्वतंत्रता दिवस के महत्व को भी रेखांकित करता है। प्रतियोगिता ने स्थानीय युवाओं में उत्साह और जोश का संचार किया और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

छत्तीसगढ़ मांझी समाज की कुलदेवी: संबलपुर की समलाई दाई का इतिहास

छत्तीसगढ़ के मांझी समाज के लिए उड़ीसा के संबलपुर स्थित समलाई दाई मंदिर का विशेष महत्व है। यह मंदिर न...

More Articles Like This