गुरूवार, सितम्बर 19, 2024

केन्या के राष्ट्रपति 09 अगस्त को बिलासपुर में: विश्व आदिवासी दिवस में होंगे शामिल

Must Read

छत्तीसगढ़ गोंड महासभा ने केन्या सुप्रीमो को भेजा न्योता: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

छत्तीसगढ़ (आदिनिवासी)। प्रति वर्ष की भांति विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम इस साल 09 अगस्त 2022 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक विराट आयोजन के रूप में विश्व आदिवासी दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक और संवैधानिक अधिकार, भारत में आदिवासियों की संस्कृति के संरक्षण संवर्धन पर विचार आदि विभिन्न कार्यक्रम रखे जाएंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10.00 बजे से बुढ़ादेव की पूजा अर्चना के बाद विशाल रैली के साथ होगा।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डब्लु एस ए रूटो राष्ट्रपति केन्या, अध्यक्षता श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विशेष वक्ता डॉ. राबर्ट वाफुला (सी.ई.ओ.) वामुला इंटरनेशनल केन्या। अति विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मंत्री शिक्षा, सहकारिता व आदिम जाति कल्याण विभाग छ.ग. शासन। श्री कवासी लखमा मंत्री उद्योग एवं आबकारी छत्तीसगढ़ शासन, श्री अमरजीत भगत मंत्री संस्कृति एवं खाद्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन, श्री भानुप्रताप सिंह ठाकुर अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ शासन। श्री इंद्रशाह मंडावी विधायक मानपुर मोहला, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, श्री अनूप नाग विधायक अंतागढ़, सदस्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास निगम छत्तीसगढ़ को आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि श्री शिशुपाल शोरी, विधायक कांकेर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, अध्यक्षता श्री नीलकठ टेकाम (आई.ए.एस) प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा (छ.ग.) विशिष्ट अतिथि श्री बी.एल. कोर्राम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल गोंडवाना गोंडी साहित्य परिषद, श्री खामसिंह मांझी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा उड़ीसा, श्री लोकेंद्र सिंह, थीराष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा, श्री के.पी. शाह न्यायाधीश कोलकाता पश्चिम बंगाल, श्री बिसन सिंह परतेती, प्रदेश अध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश, श्री महेंद्र नायक प्रदेश अध्यक्ष उड़ीसा, श्री के एम मैत्री कुलपति कन्नड यूनिवर्सिटी कर्नाटक, श्री सीताराम शेडमाके प्रदेश अध्यक्ष तेलंगाना, श्रीमती हीरासन उईके राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रभाग मध्यप्रदेश, मान. मैनेजर साह गोंड श्रीमती कांति नाग राष्ट्रीय महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा महिला प्रभाग, श्री राजेश गोंड प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, गुरुचरण नायक पूर्व विधायक मनोहरपुर झारखंड, श्री पोचैया प्रदेश महासचिव तेलंगाना, श्री दिवाकर पेंदाम राष्ट्रीय सचिव महाराष्ट्र, श्री मूलचंद गोंड प्रदेश महामंत्री उत्तरप्रदेश होंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10.00 बजे से बुढ़ादेव जी की पूजा अर्चना के साथ विशाल रैली के साथ होगी। रैली मे सम्मिलित होने के लिए सभी समाजिक बंधुओं से अनुरोध किया गया है कि अपने स्वयं के वाहन दोपहिया / चार पहिया से एकत्रित होवें । 11.00 बजे से – देव प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना, माननीय अतिथियों का स्वागत 11.10 बजे से, पारंपरिक लोकनृत्य का प्रदर्शन 11.30 बजे से, स्वागत भाषण, प्रतिवेदन एवं अतिथियों का उद्बोधन होगा।

रैली मे सम्मिलित होने के लिए सभी समाजिक बंधुओं से अनुरोध किया गया है कि अपने स्वयं के वाहन दोपहिया / चार पहिया से एकत्रित होवें । 11.00 बजे से देव प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना, माननीय अतिथियों का स्वागत 11.10 बजे से, पारंपरिक लोकनृत्य का प्रदर्शन 11.30 बजे से, स्वागत भाषण, प्रतिवेदन एवं अतिथियों का उद्बोधन होगा।

महासभा के प्रदेश महासचिव आर एन ध्रुव के द्वारा समाज के मातृ-शक्तियों, पितृ शक्तियों, युवाओं, अधिकारी–कर्मचारियों से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जागरुकता व एकजुटता का परिचय देने का आह्वान किया है।


- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

बालको मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित किया जाएगा द्वितीय बीएमसी छत्तीसगढ़ वार्षिक कैंसर कॉन्क्लेव-2024

रायपुर/छत्तीसगढ़ (आदिनिवासी)। मध्य भारत में ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में अग्रणी बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) ने वार्षिक बीएमसी छत्तीसगढ़ कैंसर...

More Articles Like This