बुधवार, अक्टूबर 30, 2024

दीपावली पर सुरक्षा और सुविधा: कोरबा पुलिस का सशक्त अभियान!

Must Read

हर व्यक्ति की सुरक्षा प्राथमिकता, पूरे शहर में बढ़ी पुलिस चौकसी

कोरबा (आदिनिवासी)। दीपावली के पर्व को शांति और सुरक्षा के साथ मनाने के लिए कोरबा जिले में विशेष पुलिस व्यवस्था की गई है। 28 अक्तूबर 2024 से 2 नवंबर 2024 तक बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बढ़ते आवागमन को देखते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में पूरे कोरबा शहर को पांच प्रमुख सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

पुलिस ने कोसाबाड़ी से घंटाघर, घंटाघर से सीएसईबी, सीएसईबी से सुनालिया, सुनालिया से रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे क्रॉसिंग से सीतामढ़ी तक के क्षेत्रों को सेक्टरों में बाँट कर यातायात बल, नगर सैनिक और वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा सभी थाना क्षेत्रों में बाइक पेट्रोलिंग टीमों को सक्रिय रखा गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और शांति व्यवस्था बनी रहे।

भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था

शहर में बढ़ती भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा एक मैप जारी किया गया है, जिसमें प्रमुख डायवर्जन पॉइंट्स की जानकारी दी गई है। निम्नलिखित स्थानों पर यातायात डायवर्जन लागू किया गया है ताकि त्योहारी भीड़ का प्रबंधन कुशलता से किया जा सके:

ईमलीडुग्गु (गौ माता) तिराहा

सीतामणी तिराहा

शनि मंदिर तिराहा

राताखार सर्वमंगला तिराहा

अग्रसेन तिराहा

गुरु घासीदास तिराहा

इसके अलावा, शहर के प्रमुख स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था भी तय की गई है ताकि लोगों को वाहन पार्किंग में असुविधा न हो। पार्किंग स्थान निम्नलिखित हैं:

1. सुनालिया के पास पार्किंग

2. घंटाघर ओपन थिएटर पार्किंग

3. सीएसईबी ग्राउंड पार्किंग

4. सुभाष चौक मैदान पार्किंग

मानवीय दृष्टिकोण से पुलिस का यह कदम सराहनीय

दीपावली पर सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का यह कदम कोरबा के निवासियों के लिए एक राहतभरी पहल है। हर व्यक्ति त्योहार को खुशियों और सुकून के साथ मना सके, इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के हर पहलू का ख्याल रखा है। ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग जैसे कदम इस बात का संकेत हैं कि प्रशासन इस पर्व को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए पूरी तरह से संकल्पबद्ध है।

पुलिस का यह प्रयास दीपावली के दौरान आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा देता है और यह सुनिश्चित करता है कि बिना किसी बाधा के वे अपने परिवार और मित्रों के साथ इस उत्सव का आनंद ले सकें

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

ग्राम मलगांव, झिंगटपुर, चैनपुर, सुवाभोंडी और अमगांव का किया गया विस्थापन!

कोरबा (आदिनिवासी)| राज्य शासन की अधिसूचना क्रमांक बी-1 -11-95 -बाईस-पं-2- भाग चार दिनांक 23 फरवरी, 1999 द्वारा प्रदत्त शक्तियों...

More Articles Like This