सक्ति (आदिनिवासी)। आज 26 अगस्त 2023 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरूघासीदास सेवादार संघ (GSS) एवं लोक सिरजनहार यूनियन (LSU) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मिनी कैडर क्लास हसौद के सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ।
इस कैडर क्लास का केंद्रीय विषय वस्तु था “कथित हिंदू राष्ट्र (मनुवादी संविधान) बनाम धर्म निरपेक्ष राष्ट्र (आम्बेडकरी संविधान) के पक्षकार कौन-कौन और वे क्या कर रहे हैं। यदि गुरुघासीदास एवं बाबासाहेब डॉक्टर आम्बेडकर आज होते, तो क्या करते?”
कैडर क्लास में नौजवान, छात्र, महिलाएं एवं कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित हुए।
कैडर क्लास के प्रशिक्षक श्री लखन सुबोध (विचारक, लेखक, संगठक एवं GSS/LSU अध्यक्ष) के द्वारा विषय सिलेबस का लाक्षणिक अध्यापन कराया गया।
आखरी पीरियड में प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के जिज्ञासु प्रश्नों का उत्तर दिया गया। सतनाम विचार, आंदोलन, धर्म एवं आम्बेडकरी मिशन के गुढ़ पक्षों की जानकारी पाकर लोगों ने इस मिशन में जुड़कर कार्य को आगे बढ़ाने में रुचि दिखाई। भविष्य में एक से अधिक दिनों का कैडर क्लास का आयोजन करने का संकल्प के साथ ही आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई।