गुरूवार, नवम्बर 7, 2024

कोरबा में नव पदस्थ कलेक्टर संजीव झा ने कार्यभार संभाला

Must Read

राज्य सरकार की मंशानुसार आजीविका, मल्टी एक्टिविटी, हेल्थ व शिक्षा आदि महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्राथमिकता के साथ कार्य, मेरी पहली प्राथमिकता: कलेक्टर संजीव झा

कोरबा (अदिनिवासी)। जिले के नव पदस्थ कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कोरबा पहुंचकर आज पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार गोठानों में आजीविका केंद्र बनाए जाने, ज्यादा से ज्यादा मल्टी एक्टिविटी सेंटर निर्माण कराए जाने ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। वहीं पर हेल्थ व शिक्षा के क्षेत्र में भी लोगों की सुविधानुसार प्राथमिकता के साथ कार्य किए जायेंगे।

छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरबा जिले में 2011 बैच के IAS संजीव झा को कोरबा कलेक्टर पदस्थ किया है। IAS संजीव कुमार झा 22 अगस्त 2011 को बतौर भारतीय प्रशासनिक अधिकारी के अपनी प्रशासनिक सेवा की शुरुआत की। इसके पूर्व वे सूरजपुर जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के अलावा बलरामपुर रामानुजगंज जिले में कलेक्टर का प्रभार संभाल चुके हैं।

श्री झा ने इसके पहले 06 फरवरी 2019 से 28 जून 2022 के बीच सरगुजा जैसे बड़े जिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पद का बखूबी निर्वहन किया है। शिक्षा में समानता व गुणवत्ता लाने के प्रयास में यहां तक कि सरगुजा जैसे सुविधा संपन्न जिले में पदस्थ रहते उन्होंने अपनी बच्चियों को सरकारी स्कूल में एडमिशन कराया था। और अब कोरबा में भी वह सरकारी स्कूल में ही अपनी बच्चियों को पढ़ाने की बात पर कायम हैं।

कोरबा जिले में कोरोना काल में शिक्षा की गुणवत्ता में आई कमी अब कलेक्टर संजीव कुमार झा जोकि स्वयं जेएनयू दिल्ली के छात्र रहे हैं। के सतत मार्गदर्शन में प्रयास किए जाने पर जिले की शिक्षा व्यवस्था एवं गुणवत्ता पटरी पर जरूर वापस आएगी ऐसा लोगों में फिर से उम्मीद जागी है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

कोरबा में जल जीवन मिशन और महतारी वंदन योजना पर प्रदर्शनी!

जनसंपर्क विभाग के स्टॉल ने योजनाओं का प्रभावी प्रचार किया, युवाओं और महिलाओं को मिली प्रेरणा कोरबा (आदिनिवासी)। राज्योत्सव के...

More Articles Like This