शनिवार, सितम्बर 21, 2024

कोरबा: वन अधिकार नहीं मिलने पर जिले के सरपंच प्रशासन के आयोजनों का करेंगे विरोध

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। कोरबा जिले के जनपद पंचायत पोंड़ी-उपरोड़ा के सरपंचों एवं वन अधिकार समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कोरबा को संयुक्त रूप से लिखे पत्र में ग्रामीणों को अविलंब व्यक्तिगत वन अधिकार एवं सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्रदान करने के लिए अनुरोध करते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत मोरगा, मदनपुर, पतुरियाडांड, गिधमुड़ी, खिरटी, अरसियां, केंदई, साखों और धजाक आदि ग्राम पंचायतों में व्यक्तिगत वन अधिकार दावा फॉर्म अनुमोदन के पश्चात खंड स्तरीय समिति को विधिवत्त रूप से जमा कर दिया गया है। जिसका आज तारीख तक व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरण नहीं किया गया है। इसके साथ ही उपरोक्त ग्राम पंचायतों के 16 ग्रामों के द्वारा वन अधिकार समिति के माध्यम से सामुदायिक वन संसाधन अधिकार हेतु प्रक्रिया पूर्ण करके खंड स्तरीय समिति में जमा किया जा चुका है। किंतु आज दिनांक तक सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र भी हमें प्रदान नहीं किया गया है।

उपरोक्त प्रशासनिक प्रक्रियाओं को पूर्ण किए जाने के बाद भी प्रशासन के द्वारा वन अधिकार पत्र प्रदान करने में अत्यंत विलंब होने के कारण समस्त ग्राम वासियों व जनप्रतिनिधियों में भारी असंतोष और आक्रोश व्याप्त है। इस कारण से आगामी 29 अगस्त 2023 को ग्राम पंचायत मोरगा में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर रखा गया है। जिसका वन अधिकार नहीं मिलने की स्थिति में उक्त प्रशासनिक आयोजन का हम पूर्ण रूप से विरोध करते हैं। तथा जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि आगामी शिविर के आयोजन से पूर्व ग्रामीण अंचल में व्यक्तिगत वन अधिकार एवं सामुदायिक वन अधिकार पत्र अविलंब प्रदान करें।

- Advertisement -
  • nimble technology
[td_block_social_counter facebook="https://www.facebook.com/Adiniwasi-112741374740789"]
Latest News

कैंसर उपचार को उत्कृष्ट बनाने के लिए बालको मेडिकल सेंटर में वैश्विक कैंसर कॉन्क्लेव

• मध्य भारत में पहली बार माइक्रोसॉफ्ट होलोलेंस 2 का उपयोग जटिल कैंसर सर्जरी के दौरान 3डी विज़ुअलाइज़ेशन प्रदान...

More Articles Like This