गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

राशनकार्ड नवीनीकरण 30 जून तक: मोबाइल ऐप से करें आवेदन

Must Read

कोरबा (अदिनिवासी)। प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत सभी अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित, निःशक्तजन और सामान्य (एपीएल) राशनकार्डों का नवीनीकरण 30 जून 2024 तक पूरा किया जाना है। जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी दी कि राशन कार्डधारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया मोबाइल ऐप तैयार किया गया है। इस ऐप के माध्यम से राशनकार्डधारी अपने मोबाइल फोन, उचित मूल्य दुकानों में उपलब्ध टेबलेट, या दुकान संचालक के पंजीकृत मोबाइल पर खाद्य विभाग की वेबसाइट [http://khadya.cg.nic.in](http://khadya.cg.nic.in) से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद वे ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण कर सकते हैं।

अधिकारी ने बताया कि जिले में 21 जून 2024 तक कुल 336,328 राशनकार्डों में से 314,581 का नवीनीकरण कार्य पूरा हो चुका है और शेष 21,747 राशनकार्डों का नवीनीकरण भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। राशनकार्डधारी उचित मूल्य दुकान पर जाकर अपनी ई-केवाईसी स्थिति की जांच कर सकते हैं। ई-केवाईसी न होने की स्थिति में, वे अपने आधार कार्ड की सहायता से निर्धारित समय-सीमा के भीतर ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।  

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This