सोमवार, जनवरी 27, 2025

देश की एकता-अखण्डता के लिए दौड़ा रायपुर

Must Read

राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्टोरेट चौक से मरीन ड्राईव तक हुई दौड़

रायपुर (आदिनिवासी)। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश की एकता-अखण्डता के लिए आज रायपुर ने भी दौड़ लगाई। आज जिला प्रशासन एवं खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा सुबह 07 बजे कलेक्टोरेट चौक से मरीन ड्राईव तेलीबांधा तक एकता दौड़ आयोजित की गई।

अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस जवानों सहित स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थी भी दौड़े

इस दौड़ में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, वरिष्ठ विधायक सत्यानारायण शर्मा सहित कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे, नगर पालिक निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा और सीआरपीएफ के कमाण्डेंड सिंह तथा जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, स्कूल एवं कॉलेज की छात्र-छात्राएं, एनसीसी केडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवक, राजीव मितान क्लब के सदस्य, पुलिस जवान शामिल हुए।

एकता दौड़ में भाग लेने आए बच्चों में सुबह से ही काफी उत्साह था। सुबह 07 बजे कलेक्टर डॉ भुरे ने कलेक्टोरेट चौक से हरी झंडी दिखा कर एकता दौड़ शुरू की। डीएफओ कार्यालय, शंकर नगर चौक होते हुए जी.ई. रोड पर इस एकता दौड़ का समापन मरीन ड्राइव तेलीबांधा में हुआ।

राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ भी ली

समापन स्थल पर विधायक सत्यनारायण शर्मा द्वारा दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता तथा सुरक्षा को बनाए रखने के लिए तथा देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने की शपथ दिलाई गई।

समापन स्थल तेलीबांधा चौक पर रस्सी कूद खेल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी वासुदेव पटेल, देवाशीष पटेल, जय पटेल ने विभिन्न तरीकों से रस्सी कूदकर अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। बोरिया खुर्द निवासी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने योग कौशल का प्रदर्शन भी किया।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

निर्वाचन प्रशिक्षण: निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का कलेक्टर का आह्वान

0 निर्वाचन प्रक्रिया में गलती की कोई गुंजाइश न हो - कलेक्टर अजीत वसंत 0 कलेक्टर ने प्रशिक्षण स्थलों...

More Articles Like This