शुक्रवार, अगस्त 29, 2025

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने निर्माणाधीन आदर्श सब्जी मंडी और दीदी सदन का किया निरीक्षण

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी) | कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज शहर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव भी उनके साथ मौजूद रहे। कलेक्टर ने पटेल पाली में निर्माणाधीन आदर्श सब्जी मंडी और डीपीआरसी सेंटर में बन रहे दीदी सदन का जायजा लिया।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सबसे पहले आदर्श सब्जी मंडी पहुंचकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण एजेंसी से लेआउट प्लान के अनुसार हुए कार्यों की प्रगति के बारे में पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि परिसर में शेड निर्माण के साथ-साथ स्टैंप कंक्रीट का काम पूरा किया जा चुका है। साथ ही, प्रवेश द्वार के पास बैंक भवन और धर्मकांटा का निर्माण भी प्रगति पर है।

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि “निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समय-सीमा दोनों का ध्यान रखना जरूरी है।” उन्होंने गर्मी के मौसम का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक काम पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने परिसर में प्लास्टिक डिस्पोजल की स्थायी व्यवस्था करने और रिसाइक्लिंग को बढ़ावा देने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने को कहा।

इसके अलावा, उन्होंने पहले से निर्मित कृषक विश्राम गृह और दुकानों के रेनोवेशन पर भी चर्चा की, ताकि इन्हें अधिक उपयोगी बनाया जा सके।

इसके बाद, कलेक्टर ने जिला पंचायत एवं रिसोर्स ट्रेनिंग सेंटर (डीपीआरसी) परिसर में स्व-सहायता समूह की महिलाओं के लिए बन रहे दीदी सदन का निरीक्षण किया। यह निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने यहां महिलाओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, स्व-सहायता समूह की दीदियों से सीधे चर्चा कर उनके सुझाव लेने और उन्हें बेस्ट प्रैक्टिस के साथ लागू करने को कहा।

कलेक्टर ने परिसर में कैंटीन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए, ताकि यहां आने वाली महिलाओं को कोई असुविधा न हो।

इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, ईआरईएस हेमसिंह राठिया, तहसीलदार शिवकुमार डनसेना, एडिशनल सीईओ नीलाराम पटेल, महेश पटेल, उप संचालक कृषि अनिल वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर के इस निरीक्षण से स्पष्ट हुआ कि प्रशासन शहरी विकास और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रहा है। आदर्श सब्जी मंडी और दीदी सदन जैसी परियोजनाएं न केवल सुविधाएं बढ़ाएंगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेंगी।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

“जनहित कार्यों को प्राथमिकता दें, विकास में लापरवाही बर्दाश्त नहीं” – सांसद ज्योत्सना महंत

कोरबा (आदिनिवासी) | कोरबा जिले में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास...

More Articles Like This