कोरबा (आदिनिवासी)। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर अजीत वसंत ने बाढ़ की स्थिति पर सतर्क निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी एसडीएम सहित स्वास्थ्य, विद्युत एवं अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए अलर्ट रहने को कहा है।
कलेक्टर ने विशेष रूप से बांध एवं नदी के समीप बसे क्षेत्रों में मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि ग्रामीण समय रहते अपनी चल-अचल परिसम्पत्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा सकें। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में किसी प्रकार की लापरवाही जनहानि और नुकसान को बढ़ा सकती है, इसलिए जिम्मेदार अधिकारी सतत निगरानी रखें।
कार्यपालन अभियंता, मिनीमाता बांगो बांध संभाग क्र. 3 माचाडोली ने आमजन से अपील की है कि वे हसदेव नदी के किनारे एवं बाढ़ क्षेत्र में रखी संपत्तियों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर हटा लें। साथ ही खनिज खदान ठेकेदारों, औद्योगिक इकाइयों एवं संस्थानों को भी निर्देशित किया गया है कि वे अपनी मशीनरी और अन्य सामग्रियों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर निकालना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि आकस्मिक बाढ़ से होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति के लिए जल संसाधन विभाग उत्तरदायी नहीं होगा।
जल संसाधन विभाग ने बांगो बांध और हसदेव बराज जल प्रबंध संभाग को बाढ़ संभावित गांवों में चेतावनी की मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं।
बाढ़ की संभावित चपेट में आने वाले गांवों में बांगो, चर्रा, पोड़ी-उपरोड़ा, कोनकोना, लेपरा, टुनियाकछार, पाथा, गाड़ाघाट, छिनमेर, कछार, कल्मीपारा, सिलयारीपारा, जुनापारा, तिलाईडांड, डुगुपारा, टुंगुमाड़ा, छिर्रापारा, मछलीबाटा, कोरियाघाट, धनगांव, डोंगाघाट, नरमदा, औराकछार, सोनगुड़ा, जेल गांव, झाबू, नवांगांव, तिलसाभाटा, लोतलोता, स्याहीमुड़ी, कोडा, हथमार, झोरा, सिरकीकला सहित कई गांव शामिल हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, शासकीय निर्देशों का पालन करें और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचें।





