सोमवार, अक्टूबर 7, 2024

पुरूष नसबंदी पखवाड़ा का हो रहा आयोजन

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)।जिले में पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन.मंडावी के निर्देशन में 11 दिसंबर तक पुरूष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग के महिला पुरूष कार्यकर्ता के द्वारा मोर मितान मोर संगवारी के माध्यम से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर जागरूकता अभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। पुरूष नसबंदी में मात्र 10 मिनट का समय लगता है। बिना चीरा, टांका के आपरेशन किया जाता है एवं नसबंदी के तुरंत बाद घर जा सकते है। पुरूष नसबंदी के पश्चात सामान्य कार्य प्रारंभ कर सकते है। पुरूष नसबंदी के कुछ दिन पश्चात हितग्राही के खाते मेें प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रूपये दिये जाते है एवं प्रेरक को 300 रूपये दिये जाते है पुरूष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड धरमजयगढ़ में 11, पुसौर में 2, तमनार में 2, घरघोड़ा में 9, लोईंग में 9 एवं रायगढ़ शहरी क्षेत्र में 2 सहित जिले में अभी तक पुरूष नसबंदी 78 हो गया है परिवार नियोजन में पुरूष की भागीदारी को बढ़ावा देने और नसबंदी तरीको व उपयोग को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासो के क्रम को बढ़ाते हुए हर साल पुरूष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। परिवार नियोजन में विकासखंड लैलूंगा में टी.टी, एल.एस., सी.एस आपरेशन के साथ महिला नसबंदी अब तक टी.टी 63 हुआ है। जिले के समस्त पात्र हितग्राही जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना पूर्व पंजीयन कराकर पखवाड़े को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

आदिवासी अतिथि शिक्षकों को 3 माह से नहीं मिला मानदेय: डीएमएफ राशि जारी, कलेक्टर ने दिए समाधान के निर्देश!

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप अति पिछड़े आदिवासियों के उत्थान के लिए कोरबा कलेक्टर...

More Articles Like This