बिलासपुर (आदिनिवासी)। गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) ऑफिस में GSS प्रमुख लखन सुबोध से भेंट कर बिल्हा थाना जिला बिलासपुर (छ.ग.) के गांव के एक पीड़ित परिजन पहुंचकर 22 जून को अपनी व्यथा से अवगत कराया।
परिजन के कथनानुसार 11 जून 23 को उनके परिवार के मुखिया की मौत की खबर में पुलिस ने रेल से कट जाने की बात कही है।
इस घटना में परिजनों के कथनानुसार आत्महत्या का मामला नहीं है बल्कि हत्या का है। और पुलिस इस प्रकरण में गंभीरतापूर्वक जांच करे।
मृतक की विधवा व परिजनों ने श्री सुबोध से इसकी सही जांच कराने में साथ-सहयोग मांगा। जिस पर GSS प्रमुख द्वारा उचित कार्यवाही में संग-साथ देने का वचन दिया है। वैसे, इस संबंध में GSS संगठन की ओर से पुलिस प्रशासन के ऊपर क्या कार्यवाही की गई है, इसकी जानकारी अभी मिली नहीं है।
ग्रामीण की संदिग्ध मौत की सही जांच कराने पीड़ित परिजन ने GSS प्रमुख से किया भेंट
Must Read
- Advertisement -