शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

जनसंख्या नियंत्रण: स्वस्थ समाज का आधार – विश्व जनसंख्या दिवस विशेष

Must Read

27 जून से 24 जुलाई तक मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

परिवार नियोजन को बढ़ावा: महिला नसबंदी के लिए 2,000 रुपये और पुरुष नसबंदी के लिए 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि

कोरबा (आदिनिवासी)। जनसंख्या नियंत्रण के महत्व को उजागर करने के लिए, जिले में 27 जून से 24 जुलाई 2024 तक विश्व जनसंख्या दिवस एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान को तीन चरणों में विभाजित किया गया है।

प्रथम चरण (27 जून – 10 जुलाई): इस अवधि में कार्यक्रम की सफल शुरुआत सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक विशेष अभियान चलाकर नसबंदी संबंधी भ्रांतियों को दूर किया जाएगा। साथ ही, परिवार नियोजन के महत्व पर जन-जागरूकता फैलाई जाएगी। इस दौरान सभी स्थानों पर आवश्यक सामग्री, सेवाओं और प्रशिक्षण की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

द्वितीय चरण (27 जून – 10 जुलाई): इस ‘लक्ष्य दंपती पखवाड़े’ में स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिन निम्नलिखित विषयों पर जागरूकता फैलाएंगे:
– उचित समय पर विवाह
– स्वस्थ जन्म अंतराल
– प्रसवोत्तर परिवार नियोजन
– परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी
– गर्भपात के बाद परिवार नियोजन
– विभिन्न गर्भनिरोधक विधियाँ

तृतीय चरण (11 जुलाई – 24 जुलाई): इस ‘जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े’ में:
– दंपतियों को उनकी पसंद के अनुसार परिवार नियोजन के अस्थायी साधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
– जिला चिकित्सालय और विकासखंडों में पुरुष एवं महिला नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को इस पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन के साधन निःशुल्क उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैं:
– पुरुष एवं महिला नसबंदी
– कंडोम
– गर्भनिरोधक गोलियाँ
– गर्भनिरोधक इंजेक्शन
– कॉपर-टी

नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी:
– महिला नसबंदी: 2,000 रुपये
– पुरुष नसबंदी: 3,000 रुपये

कलेक्टर अजीत वसंत और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के पात्र दंपतियों से अपील की है कि वे अपने परिवार को सीमित रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थायी या स्थायी साधनों का उपयोग करें। इससे न केवल उनका परिवार सुखी और समृद्ध होगा, बल्कि समाज और देश के विकास में भी योगदान होगा।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बलौदाबाजार अग्निकांड: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष दिलीप मिरी रायपुर से गिरफ्तार

कोरबा (आदिनिवासी)। बलौदाबाजार अग्निकांड, जिसे छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े प्रशासनिक विवादों में गिना जाता है, में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के...

More Articles Like This