रविवार, जुलाई 13, 2025

कोरबा में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर: स्वरोजगार के लिए प्रेरणा और योजनाओं की जानकारी

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लाइवलीहुड कॉलेज, कोरबा में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छत्तीसगढ़ शासन की औद्योगिक नीति 2024-30 के तहत स्थायी पूंजी अनुदान, ब्याज अनुदान, स्टांप शुल्क में छूट और अन्य रियायतों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में ऋण सुविधा एवं अनुदान की जानकारी भी साझा की गई।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्यान्न उन्नयन योजना के बारे में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से विस्तार से बताया गया। इस शिविर में कुल 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक टी.आर. कश्यप ने उपस्थित प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य अरुणेंद्र मिश्रा ने विभिन्न योजनाओं के तहत उपलब्ध गतिविधियों की जानकारी दी और प्रतिभागियों को इनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

कोरबा NHM भर्ती: 23 संविदा पदों की अंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी, वेबसाइट पर देखें पूरी जानकारी

कोरबा (आदिनिवासी)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) अंतर्गत संविदा आधार पर रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया में एक अहम प्रगति...

More Articles Like This