ग्रामीण और शहरी इलाकों में बेहतर इलाज के लिए 19 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति।
रायपुर (आदिनिवासी)| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और उनकी प्रभावी प्रदायगी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संविदा पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों और चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 9 विशेषज्ञ चिकित्सकों और बस्तर संभाग के शासकीय अस्पतालों में 10 चिकित्सा अधिकारियों को संविदा के आधार पर नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालयों की सेवाओं में सुधार होगा।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति इस प्रकार है
डॉ. रमन जोगी – जिला अस्पताल, बिलासपुर
डॉ. योगेश कुमार शर्मा – जिला अस्पताल, दुर्ग
डॉ. आकांक्षा गुप्ता – जिला अस्पताल, जांजगीर-चांपा
डॉ. नवनीत सिंह ठाकुर – जिला अस्पताल (एसएनसीयू), कबीरधाम
डॉ. भावना चौरे – जिला अस्पताल, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान
डॉ. नीरज कुमार – जिला अस्पताल, मुंगेली
डॉ. अनिल खापर्डे और डॉ. उमा खापर्डे – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिरमिरी
डॉ. राजभान प्रजापति – जिला अस्पताल, सूरजपुर
बस्तर संभाग के लिए इन चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है
डॉ. आरूषि शर्मा, डॉ. अंकित सिंह राजपूत, डॉ. भुनेश्वर नेताम, डॉ. शिवानी कोर्राम, डॉ. सुब्रत मल्लिक, डॉ. आकांक्षा दारियो, डॉ. रोहिणी राणा, डॉ. यामिनी कांगे, डॉ. अनिल कुमार पटेल, और डॉ. कुनाल सिंह साहू।
इन नियुक्तियों से प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में त्वरित इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। यह कदम ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करेगा, जिससे मरीजों को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
यह पहल प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।