स्वास्थ्य विभाग को सीएमएचओ के माध्यम से उपचार सुनिश्चित करने का आदेश
कोरबा (आदिनिवासी)| कलेक्टर अजीत वसंत ने आज अपने सभाकक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया, जिसमें जिले के विभिन्न दूरदराज के इलाकों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर, कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी शिकायतों का समय पर और प्रभावी निराकरण करने का निर्देश दिया, ताकि आम जनता को त्वरित राहत मिल सके।
अतिक्रमण की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश
निहारिका क्षेत्र की भुनेश्वरी चन्द्रा ने शहर के पुष्पाजंलि कॉम्प्लेक्स में ठेला क्रमांक 11 के मालिक द्वारा ठेले की आड़ में आम रास्ता और गली में अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने की शिकायत की। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को मौके पर जांच कर उचित कार्रवाई करने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
सेवानिवृत्ति के बाद बकाया भुगतान के लिए आवेदन
नागेश्वर सिंह मरावी का मामला
ग्राम बिंझरा के नागेश्वर सिंह मरावी, जो पशु परिचारक पद से 2023 में सेवानिवृत्त हुए, ने अपनी पेंशन, ग्रेच्युटी, और अन्य भुगतान न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने आवेदन को टीएल में दर्ज कर संबंधित विभाग को शीघ्रता से सभी देय राशियों का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
राजकुमार सिंह का मामला
कोरबा नगर निगम कार्यालय के समयपाल राजकुमार सिंह ने जून 2024 में सेवानिवृत्त होने के बाद अपने उपादान, परिवार कल्याण निधि, अवकाश नकदीकरण और एनपीएस राशि के भुगतान की समस्या बताई। कलेक्टर ने इस मामले में भी विभाग को शीघ्र समाधान का निर्देश दिया।
आर्थिक सहायता हेतु आवेदन – बच्ची के इलाज के लिए मदद
तरदा के इंदलभांठा की रहने वाली कामिनी कंवर ने अपनी एक वर्षीय बेटी आकांक्षा के जन्म से दृष्टिहीन होने के कारण एम्स रायपुर में इलाज कराने के लिए आर्थिक सहायता मांगी। कलेक्टर ने सीएमएचओ को बच्ची की जांच करवाकर एम्स में इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास तोड़े जाने पर सहायता
ग्राम दमखांचा की श्रीमती पुनी बाई ने अपने निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को तोड़े जाने की शिकायत की। इस घटना के कारण उन्हें परिवार सहित ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बितानी पड़ रही है। कलेक्टर ने तहसीलदार करतला को इस मामले की जांच कर पीड़ित को उचित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
अन्य शिकायतें और आवेदन
आज के जनदर्शन में वनाधिकार पट्टा, अतिक्रमण हटाने, सीमांकन, बंटवारा, रिकार्ड दुरुस्ती, मुआवजा, मजदूरी का भुगतान, कानूनी सहायता, और पहुंच मार्ग की व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर कुल 51 आवेदन प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर ने सभी प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए समय सीमा में निराकरण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग और खाद्य, कृषि, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।