शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025

03 जनवरी को 08 स्थानों में लगेंगे मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविर

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत संचालित 08 मोबाईल मेडिकल यूनिट मंगलवार 03 जनवरी को विभिन्न 08 वार्डाे में पहुंचकर निर्धारित स्थलों पर कैम्प करेंगी तथा नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उनकी बीमारियों का मुफ्त इलाज व दवाओं का वितरण करेगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 03 जनवरी मंगलवार को वार्ड क्र. 02 तुलसीनगर सामुदायिक मंच के पास, वार्ड क्र. 11 लक्ष्मणबन जोन कार्यालय के पास, वार्ड क्र. 21 बुधवारी गणेश पण्डाल दशहरा मैदान, वार्ड क्र. 33 रामपुर सामुदायिक भवन के पास आंगनबाड़ी क्र. 01 के सामने, वार्ड क्र. 45 राजीवनगर सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 46 पावरसिटी गेट के सामने सांस्कृतिक मंच के पास, वार्ड क्र. 59 विकास बाजार सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 66 गजरा मितानिन घर के सामने कैम्प लगाए जाएंगे।

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने संबंधित वार्ड पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि वार्डाे में लगने वाले मोबाईल मेडिकल यूनिट शिविरों की जानकारी वार्ड के नागरिकोें को देने के साथ ही शिविर में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी निःशुल्क जांच व बीमारियों का इलाज करा सके तथा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

वेदांता शोषण का नया अध्याय: सेवानिवृत्त कर्मचारियों पर बढ़ता दबाव, बिजली-पानी काटकर क्वार्टर खाली कराने की कोशिश

बालकोनगर/कोरबा (आदिनिवासी)। बालको (भारत एल्युमिनियम कंपनी) में वेदांता प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ कथित रूप से अमानवीय व्यवहार का...

More Articles Like This