रविवार, जनवरी 26, 2025

गुरु घासीदास सेवादार संघ का गिरौदपुरी में मिनी कैडर क्लास संपन्न

Must Read

रायपुर (आदिनिवासी)। गिरौदपुरी में 05-03-2023 को गुरुघासीदास सेवादार संघ [GSS] का मिनी कैडर क्लास संपन्न हुआ। इस कैडर क्लास में सामाजिक- राजनैतिक प्रबुद्ध युवाओं- बुजुर्गों ने भाग लिया। GSS की वैचारिकता से प्रस्त एवं जातिवादी सोच के व्यक्ति ने न्यूसेंस क्रिएट करने की कोशिश किया लेकिन उन्हें समझाने के बाद भी वे डिस्टर्ब करने की कोशिश करने पर उन्हें अनुशासनात्मक कार्यवाही कर क्लास से बाहर कर दिया गया।

GSS वैचारिकी से अपरिचित प्रशिक्षणार्थियों को जब GSS के मिशन की जानकारी हुई तो वे आवाक- विह्हल होकर तथ्यों को जाना और GSS से जुड़ने का वचन दिया। प्रशिक्षक श्री लखन सुबोध आम जिंदगी के उद्देश्यों से बातों को समझाया।

आगे आने वाले दिनों में गिरौदपुरी क्षेत्र में विस्तृत दो दिवसीय कैडर क्लास के लिए तैयारी करने GSS कोर ग्रुप ने निश्चय किया। क्लास के प्रारंभ में महंत मनबोध चेलक ‘छत्तीसगढ़िया’ ने स्वागत संबोधन एवं समापन पर श्री सच्चिदानंद खूटे द्वारा आभार प्रदर्शन किया।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

निर्वाचन प्रशिक्षण: निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का कलेक्टर का आह्वान

0 निर्वाचन प्रक्रिया में गलती की कोई गुंजाइश न हो - कलेक्टर अजीत वसंत 0 कलेक्टर ने प्रशिक्षण स्थलों...

More Articles Like This