सोमवार, अक्टूबर 7, 2024

कोरबा: जिले में अब तक 719.0 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई दर्ज

Must Read

कोरबा (आदिनिवासी)। जिले में 01 जून से अब तक 719.0 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 31 अगस्त तक औसत वर्षा 922.6 मिमी हुई है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील कोरबा में 727.0 मिमी, भैंसमा में 813.6 मिमी, करतला में 755.0 मिमी, कटघोरा में 818.6 मिमी, दर्री में 798.2 मिमी, पाली में 651.4 मिमी, हरदीबाजार में 570.4 मिमी, पोड़ी-उपरोड़ा में 692.0 मिमी एवं पसान में 645.0 मिमी वर्षा हो चुकी है। अब तक सर्वाधिक वर्षा कटघोरा तहसील में दर्ज की गई है।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

आदिवासी अतिथि शिक्षकों को 3 माह से नहीं मिला मानदेय: डीएमएफ राशि जारी, कलेक्टर ने दिए समाधान के निर्देश!

कोरबा (आदिनिवासी)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप अति पिछड़े आदिवासियों के उत्थान के लिए कोरबा कलेक्टर...

More Articles Like This