शुक्रवार, अगस्त 1, 2025

जोबी कॉलेज की महिला कबड्डी टीम की धमाकेदार जीत, अगले चरण में प्रवेश!

Must Read

रायगढ़ (आदिनिवासी)| ग्राम कुसमुरा में मंगलवार को आयोजित सेक्टर स्तरीय महाविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता में शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय महाविद्यालय, जोबी की महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने सरिया महाविद्यालय की टीम को हराकर प्रतियोगिता के अगले चरण में अपनी जगह पक्की कर ली। इस मुकाबले ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और खिलाड़ियों की मेहनत ने सबका दिल जीत लिया।

कड़ी प्रतिस्पर्धा में जोबी कॉलेज की जीत
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा देखी गई। जोबी कॉलेज की कप्तान कु. सोनम राठिया ने पहले राउंड में ही अपनी टीम की रणनीति को लागू करते हुए प्रतिद्वन्दी टीम को चुनौती दी। वह प्रतिद्वन्दी खिलाड़ियों को बाहर करने की हर संभव कोशिश कर रही थीं।

धनेश्वरी महंत का रक्षात्मक प्रदर्शन
हाफ टाइम के बाद, कु. धनेश्वरी महंत ने अद्भुत रक्षात्मक खेल दिखाया। उन्होंने सरिया महाविद्यालय की कप्तान को चकमा देकर उन्हें पकड़ लिया, जिससे जोबी कॉलेज की टीम को बढ़त मिल गई। इस शानदार खेल के बाद सरिया महाविद्यालय की टीम मुकाबला हार गई।

प्राचार्य ने बढ़ाया उत्साह
इस रोमांचक मैच के दौरान प्राचार्य रविंद्र कुमार थवाईत भी मैदान में मौजूद रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उनकी मौजूदगी ने खिलाड़ियों में अतिरिक्त ऊर्जा का संचार किया।

अगले चरण की तैयारी में जोबी कॉलेज
जोबी कॉलेज की महिला कबड्डी टीम ने इस जीत के साथ आगामी प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी और उम्मीदों को पक्का किया। टीम के कोच सहायक प्राध्यापक वासुदेव प्रसाद पटेल ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

- Advertisement -
  • nimble technology
Latest News

बंगालियों को ‘घुसपैठिया’ बताना अन्यायपूर्ण: जिन्होंने राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान और देश को सम्मान दिलाया, आज उन्हीं पर सवाल क्यों?

भाजपा की राजनीति पर सवाल, संवैधानिक मूल्यों पर हमला: मजदूर संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का विरोध नई दिल्ली/रायपुर (आदिनिवासी)। राष्ट्रगीत...

More Articles Like This